अजीतमल औरैया- तहसील अजीतमल सभागार में आज अपर जिलाधिकारी महेंद्र पाल सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तहसील समाधान में कुल 36 शिकायत प्राप्त हुई जिसमें से 7 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। शेष समस्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाए इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। प्राप्त शिकायतों में अधिकतर शिकायतें राजस्व से संबंधित है जिसमें पारस्परिक विवाद और ग्राम समाज की जमीन से संबंधित विवाद हैं।
अधिकतर विवादों में मिशन समाधान दिवस के अंतर्गत निस्तारण भी किए गए हैं। माह के प्रथम और चतुर्थ शनिवार को समाधान दिवस और दूसरे और चौथे शनिवार को थाना दिवस का आयोजन किया जाता था इस बार त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए समाधान दिवस अवकाश की वजह से सोमवार को किया गया है जिसमें लोगों को कम जागरूकता की वजह कम शिकायत प्राप्त हुई। इस मौके पर अपर जिला अधिकारी महेंद्र पाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा, उप जिलाधिकारी गरिमा सोनकिया, क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह, अतिरिक्त क्षेत्राधिकारी,खंड विकास अधिकारी अतुल यादव, नायव तहसीलदार, छाया देवी सीडीपीओ, एडीओ पंचायत सर्वेश दुबे, एसडीओ राहुल कुमार आदि अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।