अजीतमल /औरैया- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल में मृतिका कामिनी 30 वर्ष पुत्री लखमी चंद्र निवासी फफूंद जनपद औरैया की निवासी हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार वह अपने घर से पति के साथ इटावा जा रही थी तभी रास्ते में अज्ञात कारणों से विवाहिता ने नदी में कूद गई जिससे उसकी मौत हो गई।
मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका परिजनों ने आरोप लगाया कि युवती को उसके पति ने धक्का मारकर नदी में फेंक दिया है। मृतका की शादी 6 माह पूर्व अमित पुत्र रामचंद्र निवासी इटावा के साथ हुई थी। नदी में कूदने की सूचना पर आनंद-खनन में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।