भरथना : कस्वे के मोहल्ला मोतीगंज में स्थित दुर्गांचल धाम गेस्ट हाउस में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमे हरिद्वार से आये सरस व म्रदुल कथा वाचक आचार्य हरगोविन्द वाजपेयी द्वारा संगीतमयी श्रीमद भागवत कथा का रसपान कराया जायेगा. ढोल नगाढ़ों के साथ कलश यात्रा नगर भ्रमण करती हुयी कथा स्थल पहुंची. कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पुरुष व बच्चे शामिल रहे.
आयोजक तथा परीक्षित आनन्द कुमार पोरवाल तथा उनकी पत्नी कृष्णकान्ती द्वारा श्रीमद भागवत कथा की पोथी को सर पर धारण कर नगर के दुर्गा देवी मंदिर, होमगंज मंदिर तथा मोतीगंज में स्थित माँ दुर्गा के मंदिर पर होते हुए कथा पंडाल में पहुंचे जहां पर विधिवत पूजा अर्चन तथा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ श्रीमद भागवत कथा की शुरुआत की गयी.
कलश यात्रा में दीपक कुमार, विवेक कुमार, रामनरेश पोरवाल, रामानन्द पोरवाल, आलोक, विनय, नेक्से पोरवाल, विपिन पोरवाल ‘छोटे’, पवन सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे.