भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम पीपरीपुरा में बीती सोमवार की रात्रि करीब साढ़े 10 बजे गांव के ही कुछ नामजदों ने आठ से दस अज्ञात दबंगों के साथ लाठी डंडों से लैस एकराय होकर इसी गांव निवासी लेखपाल संजय कुमार पुत्र स्व.हरगोविंद सिंह के घर पर गाली गलौज करते हुए उस समय हमला बोल दिया जब घर में लेखपाल संजय कुमार की बुजुर्ग मां लज्जावती 70 बर्ष व उसकी अनुज वधू ज्योती उर्फ बीनू 35 बर्ष घर में चारपाई पर सो रहीं थी। जबकि छोटा भाई सुनील कुमार 37 बर्ष खेत पर जबरन किए जा रहे अवैध कब्जे को रुकवा कर घर लौटा था,और दबंग कब्जेदार लाठी डंडों से लैस होकर भाई सुनील कुमार के पीछे ही हमला करने को घर में घुस आए।
जिसमें बुजुर्ग मां भाई और भाई की पत्नी को लाठी डंडों से पीट पीटकर लहूलुहान कर दिया। चीखपुकार सुनकर ग्रामीण घटना स्थल पर दौड़कर पहुंचे इसी बीच हमलावर खेत की तरफ आने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले।जानलेवा हमला की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज को भेज कर लेखपाल संजय कुमार से प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल शुरू करदी है।पीड़ित लेखपाल के अनुसार गांव के कुछ नामजद दबंग उसकी कृषि भूमि पर जबरन अवैध कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं,जिसके रोकने पर उसके घर में घुस कर दबंगों ने जानलेवा हमला किया है।