इटावा,6 अक्टूबर। राष्ट्रीय अपना दल (सोनेलाल) की जिला इटावा इकाई ने आज पक्का तालाब स्थित लक्ष्मी गेस्ट हाउस में पार्टी का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया और जिले में दो दशक पूर्व पार्टी की स्थापना में संघर्षपूर्ण योगदान करने वाले वरिष्ठजनों का सम्मान करते हुए उनके योगदान का स्मरण कर उनसे मार्गदर्शन की अपेक्षा के साथ आशीर्वाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर आज के मुख्य अतिथि गणेश ज्ञानार्थी पूर्व लोकसभा प्रत्याशी अपना दल, मंडल अध्यक्ष रहे बेचें सिंह पाल एवं श्री कृष्ण वर्मा ने संस्थापक डॉक्टर सोने लाल पटेल के चित्र पर माल्यार्पण करके समारोह का शुभारंभ किया।
समारोह के आयोजक पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हरि शंकर पटेल समेत जिला इकाई के अधिकतम सदस्यों ने डॉक्टर साहब के चित्र पर माल्यार्पण पश्चात आज के मुख्य अतिथि गणेश ज्ञानार्थी द्वारा 2004 में पार्टी के प्रत्याशी के रूप में लड़े गए लोकसभा चुनाव के संघर्ष पूर्ण दौर के अभिलेखों का अवलोकन कर पार्टी के कारवां को बढ़ाने में योगदान की सराहना करते हुए उनका पार्टी की ओर से विधिवत सम्मान किया गया।उन्ही के साथ दो दशक पूर्व मंडल अध्यक्ष रहे बेचें सिंह पाल तथा नगर पालिका में रहे और पार्टी के लिए महत्वपूर्ण योगदान के लिए वयोवृद्ध श्री कृष्ण वर्मा का माल्यार्पण कर उनके योगदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई।
स्तंभकार ज्ञानार्थी ने कहा कि सन सत्तासी से जब जब भी डॉक्टर सोनेलाल पटेल इटावा आए सदैव उनके कार्यक्रमों में सहयोग प्रचार प्रसार किया।उनके निर्देश पर चुनाव लडा। आज उनका कारवां आगे बढ़ाकर लोकसभा और विधान सभा तक पहुंचाने के लिए माननीय अनुप्रिया पटेल और माननीय इंजीनियर आशीष पटेल के योगदान को प्रशंसनीय बताया और संघर्ष की सराहना की और उनके स्वप्न को साकार करने में सफलता प्राप्त की।
वयोवृद्ध बेंचेलाल जी तथा श्री कृष्ण वर्मा ने उस दौर के पुराने साथियों के संघर्ष हिम्मत और कठिनाइयों में भी सहयोग करने वालों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की और पार्टी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अपना आशीर्वाद सदैव बनाए रखने का वचन दिया।
आज के आयोजक हरिशंकर पटेल ने कहा कि दो दशक पूर्व जिले में पार्टी का परचम लहराने वाले और प्रातः स्मरणीय डॉक्टर सोने लाल पटेल का सहयोग और कृपा प्राप्त करने वाले वरिष्ठ जनों का सम्मान कर उनका आशीर्वाद ग्रहण कर पार्टी के स्थापना दिवस को सार्थक बनाने के प्रयास में सहयोगी रहे सभी पार्टी सदस्य बधाई के पात्र है। अब हम माननीय अनुप्रिया जी के निर्देशों अंतर्गत पार्टी से जनता को जोड़ने और उनकी दुख तकलीफें दूर करने में और अधिक शक्ति से योगदान करेंगे।
जिला कार्यकारिणी में फिलहाल कार्यरत उपाध्यक्ष हरि ओम चौहान,जिला महा सचिव ब्रजेश पोरवाल,सचिव अरुण कुमार दुबे,सदस्य राहुल श्रीवास्तव, श्री राजेश वर्मा बैडमिंटन प्रशिक्षक एवं स्वामी श्री लक्ष्मी गार्डन तथा अनुसूचित मंच के जिलाध्यक्ष श्री रवीन्द्र सिंह जाटव, जिला महासचिव डा० जसवीर सिंह आदि ने संस्थापक पटेल साहब पर माल्यार्पण कर अपने विचार व्यक्त करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री माननिया अनुप्रिया पटेल तथा प्रदेश सरकार में प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता मामले एवं बांट माप मंत्री आशीष पटेल के योगदान की सराहना की और उनके कारवां को आगे बढ़ाने में संघर्ष का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने एवं सम्मान ग्रहण करने के लिए सभी का विनम्र आभार व्यक्त करते हुए उपाध्यक्ष हरि ओम चौहान ने सभी का धन्यवाद किया।