Homeस्वास्थखबर का असर - झलोखर दौड़ी स्वास्थ्य टीम:घर-घर किया परीक्षण

खबर का असर – झलोखर दौड़ी स्वास्थ्य टीम:घर-घर किया परीक्षण

जसवंतनगर,इटावा- जसवंतनगर क्षेत्र के ग्राम झलोखर के बाशिंदे बुखार की चपेट में है घर घर में खाट बिछी हुई है। इसको लेकर सोमवार को दूत समाचार ने खबर को संज्ञान में लेते हुए प्रमुखता से प्रकाशित किया था। तब जाकर स्वास्थ्य विभाग की आंखें खुली और एक टीम ग्राम गाँव पहुंची और वहां के लोगों का स्वाथ्य परीक्षण किया गया।

Source- Doot Samachar

जिसमे वायरल बुखार की पुष्टि हुई है। बताते हैं कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ सुशील कुमार के नेतृत्व में एक स्वाथ्य विभाग की टीम ग्राम झलोखर पहुंची तथा उन्होंने लगभग तीन दर्जन महिला, पुरुष तथा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया साथ ही उनके ब्लड सैंपल भी लिए गए।

Advertisement

उन्होंने आगे बताया कि कुल 26 लोगों को वायरल बुखार की शिकायत निकली है डेंगू का मलेरिया के कहीं कोई लक्षण नहीं मिले है। जिन लोगों को बुखार था उन्हें दवाइयां दी गई है। साथ ही इटावा से छिड़काव करने वाली टीम एंटीलावा को बुलाया गया और गलियों में तथा घर-घर छिड़काव कराया गया। उन्होंने ग्राम वासियों से अपील की अगर वह बुखार या किसी भी समस्या से पीड़ित हो तो समुदायिक स्वाथ्य केंद्र आये अथवा इसकी सूचना दे। डॉक्टरों की टीम में डॉक्टर आशीष कुमार फार्मासिस्ट,नर्स, आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular