Homeप्रदेशजी हां बजरंग सेवा समिति द्वारा प्रत्येक मंगलवार को सुंदरकांड पाठ का...

जी हां बजरंग सेवा समिति द्वारा प्रत्येक मंगलवार को सुंदरकांड पाठ का आयोजन

अजीतमल औरैया- अजीतमल तहसील क्षेत्र अंतर्गत कस्बा अजीतमल स्थित जी हां बजरंग सेवा समिति द्वारा प्रत्येक मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ आयोजित किया जाता है। उसी क्रम में आज 11वां सुंदरकांड पाठ का आयोजन राम जानकी मंदिर आर्यनगर अजीतमल में आयोजित किया गया। जी हां बजरंग सेवा समिति के प्रत्येक सदस्यों के घर प्रत्येक मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ आयोजित किया जाता है। यदि किसी कारणवश सदस्यों के यहां सुंदरकांड का पाठ आयोजित न हो सके तो आसपास के मंदिर पर आयोजित किया जाता है।

इस कार्यक्रम का आयोजन दो माह पूर्व से आयोजित किया जाता है। इस कार्यक्रम का प्रथम बार आयोजन 24 अगस्त 2024 को अनुज बाजपेई अजीतमल के यहां से निरंतर आयोजित किया जा रहा है। जी हां बजरंग सेवा समिति द्वारा हाल ही में भव्य धनुष यज्ञ का आयोजन किया गया था।यह धनुष यज्ञ नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है जिसमें किसी प्रकार का कोई नृत्य नहीं किया गया और लोगों ने श्रद्धा भाव से कार्यक्रम का आनंद लिया। जी हां बजरंग सेवा समिति सनातन धर्म के प्रति एक दीपक का कार्य कर रही है। जिस तरह नई पीढ़ी में सनातन के प्रति धार्मिक कार्यों की लालसा समाप्त होती जा रही है उसी क्रम में जी हां बजरंग सेवा समिति सनातनियों के सहयोग में निरंतर खड़ी है।

Advertisement

जी हां बजरंग सेवा समिति का गठन जून 2024 में किया गया। इस समिति का उद्देश्य नगर में विलुप्त हो रहे सनातन धर्म के कार्यक्रम के प्रति लोगों को जागरूक करना है। जिससे नगर के सनातनियों में सनातन धर्म के कार्यक्रम के प्रति जागरूकता प्रकट हो सके। इस समिति में समस्त वर्ग के सनातनियों का सम्मान है।इस समिति में प्रभात दुबे,सतीश पांडे, बबलू दीक्षित, छुन्ना पंडित, विपिन चौबे, अनुज बाजपेई, शिवाजी पांडे, आलोक दिक्षित, रवि अवस्थी, पप्पू दुबे, अवनीश अवस्थी, श्यामजी पाठक आदि लोग हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular