इटावा। इटावा जनपद में संचालित दिल्ली पब्लिक स्कूल,इस बार फिर अपने ‘ स्पोर्ट्स-डे’ आगामी 30 नवम्बर,को देश की ओलंपिक हस्तियों को बुला रहा है,जो स्कूल के बच्चों को प्रोत्साहित करने के साथ इटावा की धरती को भी धन्य करेंगे। 2024 पेरिस पैरालम्पिक खेलों में ‘जैवलिन थ्रो’ स्पर्धा में इंडिया के लिये गोल्ड मैडल जीतने वाले नवदीप सिंह और सिल्वर मैडल जीतने वाले अजीत सिंह डीपीएस इटावा में पधार रहे है। इस बात की जानकारी एसएमजीआई चेयरमैन डॉ. विवेक यादव और डीपीएस इटावा की प्रिंसिपल भावना सिंह ने देते हुए बताया है, कि दिल्ली पब्लिक स्कूल इटावा के यंग टेलेंटिड एथलीट्स को प्रोत्साहन के लिये यह दोनों पैरालंपिक विजेता खिलाड़ी स्कूल में आ रहे हैं।
उल्लेखनीय हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इन दोनों विजेताओं जैवलिन थ्रोअर नवदीप सिंह और अजीत सिंह को व्यक्तिगत तौर पर प्रधानमंत्री ने आवास बुलाकर उन्हें शुभकामनायें देते सम्मानित किया है। इटावा दिल्ली पब्लिक स्कूल के चेयरमैन डॉ.विवेक यादव ने बताया कि पूर्व में भी उनके स्कूल के एनुअल स्पोर्ट्स डे के अवसरों पर विश्व के सर्वश्रेष्ठ और भारत के लिये विभिन्न खेलों में पदक जीतकर गौरवान्वित करने वाले स्पोर्ट्स स्टार- ‘मैरी कॉम,साइना नेहवाल, धनराज पिल्लै,दीपक ठाकुर,देवेश चौहान’आदि हमारे स्कूल के खिलाडियों को प्रोत्साहित करने आ चुके हैं।
उन्होंने साथ ही कहा कि दिल्ली पब्लिक स्कूल, अपने विधार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिये हमेशा से कृतसंकल्पित है, इसी का परिणाम है कि डीपीएस इटावा में पढ़ने वाले बच्चे सीबीएसई परीक्षा परिणामों में टॉपर्स के रूप में अपना प्रदर्शन देते हैं,साथ ही सीबीएसई की नेशनल और जोनल स्तर की विभिन्न खेल स्पर्धाओं में पदकों को जीतकर स्कूल और अपनी स्पोर्ट्स क्षमताओं का निरंतरव गौरवपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं। यह सब स्कूल के शानदार खेल इंफ़्रास्ट्रक्चर और योग्य खेल कोचों की वजह से ही संभव हुआ है। इस वर्ष विभिन्न खेल स्पर्धाओं में सीबीएसई नेशनल गेम्स,खेलो इंडिया और जोन स्तरीय खेलों में दिल्ली पब्लिक स्कूल इटावा के बच्चों ने ही अकेले 50 से ज्यादा गोल्ड सिल्वर,ब्रॉन्ज मैडल जीतकर जनपद इटावा को गौरवान्वित किया है। डॉ. विवेक यादव ने कहा कि इसलिये ही वह इटावा के अपने यंग एथलीट्स को प्रोत्साहन के लिये निरंतर देश के विश्व स्तरीय खिलाडियों को हर वर्ष अवश्य आमंत्रित करते रहे हैं।