माता पिता की पुण्य स्मृति में विद्यालय में हुए संस्कृतिक कार्यक्रम

0
42

इटावा/भरथना : नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी, समाजसेवी स्व. जयगोपाल पोरवाल एवं स्व. गायत्री देवी पोरवाल के पुण्य स्मृति दिवस पर जयगोपाल इंटर कॉलेज और जयोत्री एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में जयोत्री एकेडमी के प्रांगण में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गयाजिसमें विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से उनके योगदान को श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ माँ सरस्वती एवं स्व. जयगोपाल पोरवाल एवं गायत्री देवी पोरवाल के चित्रों पर माल्यार्पण और सरस्वती वंदना से हुआ। इसके बाद विद्यार्थियों ने गायत्री मंत्र का सामूहिक पाठ किया । नृत्य प्रशिक्षक अदनान वक्षी और संगीताचार्य अनुज कुमार के मार्गदर्शन में छात्रों ने जोशीले ग्रुप डांस ‘वंदे मातरम्’ और ‘बेजुबान कब से’ प्रस्तुत किए. कार्यक्रम के अगले भाग में गणमान्य अतिथियों ने विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगिताओं में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पदक और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर लोकप्रिय पॉप गायक श्रीनाथ पोरवाल ने ‘मन के हारे हार है प्यारे मन के जीते जीत’ जैसे गीत सुनाये ।

Source- Doot Samachar

भरथना के पूर्व चेयरमैन मनोज पोरवाल एवं नीता पोरवाल ने जय गोपाल एवं गायत्री देवी की पुण्यतिथि पर गहरे भावुक शब्दों में उन्हें याद करते हुए कहा: “माँ-पिता का सपना था कि भरथना के बच्चों को एक ऐसी शिक्षा मिले, जो सिर्फ ज्ञान ही नहीं बल्कि संस्कार भी दे। उनकी इसी आकांक्षा को साकार करने का प्रयास हमने जयगोपाल इंटर कॉलेज और जयोत्री अकैडमी की स्थापना के साथ किया है। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान “जन गण मन” के साथ हुआ, जिसे उपस्थित सभी लोगों ने मिलकर सम्मानपूर्वक गाया। यह क्षण देशभक्ति और एकता की गौरवपूर्ण भावना से ओत-प्रोत था।

Advertisement

कार्यक्रम का सफल संचालन काजल रुख़सार और अश्वनी यादव ने किया
कार्यक्रम में भर्थना के एसडीएम सुशांत श्रीवास्तव, सीओ अतुल प्रधान, इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह, अपराध निरीक्षक एन.के. मिश्रा, इंस्पेक्टर अरिमर्दन सिंह, नितिन पोरवाल (जयोत्री एकेडमी निदेशक), प्रधानाचार्य योगेन्द्र मिश्रा, अरविन्द पाल (प्रधानाचार्य जय गोपाल इंटर कॉलेज) आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here