HomeUncategorizedस्वच्छता ही सेवा है , गन्दगी जान लेवा है - डा० हरीशंकर...

स्वच्छता ही सेवा है , गन्दगी जान लेवा है – डा० हरीशंकर पटेल ब्राण्ड एम्बेसडर

केंद्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशन में नगर पालिका परिषद इटावा के सहयोग से स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर पालिका परिषद इटावा की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति गुप्ता एवं अधिशासी अधिकारी विनय मणि त्रिपाठी जी की देखरेख में तथा स्वच्छ भारत मिशन (नगरिय)के ब्रांड एंबेसडर डॉक्टर हरिशंकर पटेल एवं डीपीएम सुनील कुमार के संयुक्त नेतृत्व में स्वच्छता का महाअभियान कार्यक्रम के अन्तगर्त शहर इटावा के सभी वार्डो के कार्मचारियों एवं जागरूक जनता को प्रशस्ति पत्र व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित तथा प्लास्टिक हटाओं , ठोस अपशिष्ट , जल, पर्यावरण प्रबंधन के साथ साथ सेप्टिक टैंक की सफाई आदि और स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारी लगातार चालू है उसी कड़ी में वार्ड मढैया शिवनारायान में वार्ड के सभासद प्रतिनिधि मंगू ठाकुर की अध्यक्षता में जन-जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया।
मंगू ठाकुर सभासद प्रतिनिधि ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाना में प्रथम कर्त्तव्य है।


महामहिम राज्यपाल द्वारा सम्मानित डा० “हरीशंकर पटेल” बाण्ड एम्बेसडर – स्वच्छ भारत मिशन ने बताया स्वच्छता ही सेवा है , गन्दगी जान लेवा है आज से हम सभी लोग स्वच्छता को अपनायेगें आम जनमानस में जागरुकता लायेगे।
राकेश कुमार – मुख्य खाद्य एवं साफाई निरीक्षक ने कहां कि साफ सफाई करके कूडें करकट को नाली में मत फेकें
इन्जी० राजेश कुमार वर्मा – सेवा निवृत अधिशाषी अभियन्ता ने जल पर चर्चा करते हुए बताया जल की बर्बादी हमारे लिए भविष्य में विकराल समस्या बनने वाली है आओ हम सब मिलकर पानी की बर्बादी से बचे ।


सुनील कुमार डीपीएम – स्वच्छ भारत मिशान ने सेफ्टिक टैंक की सफाई पर जोर देते हुए कहा 3 बर्षो में एक बार सेफ्टिंक टैंक को साफ करना जरूरी है।
जयवीर सिंह परियोजना विश्लेषक ने गीले एवं सूखे कूंडे के पृथकीकरण पर जोर दिया
कर्यक्रम को सफल बनाने में सफाई नायक – सुनील कुमार और अनिकेत , अंशुल , आसिफ का योगदान सराहनीय रहा

RELATED ARTICLES

Most Popular