Homeप्रदेशचौकी में दरोगा ने युवक की पिटाई, वीडियो वायरल होने पर एसएसपी...

चौकी में दरोगा ने युवक की पिटाई, वीडियो वायरल होने पर एसएसपी ने दरोगा को किया लाइन हाजिर

इटावा। इटावा जनपद के वकेबर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली महेवा चौकी इंचार्ज जगदीश भाटी के द्वारा चौकी मिलकर एक युवक के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया किसका वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर किसी के द्वारा डाला गया और जब वीडियो वायरल हुआ तो वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए इटावा एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने पूरे मामले की जांच पड़ताल की कमान चकरनगर क्षेत्र अधिकारी को सौंप तो इसी के साथ-साथ उन्होंने दरोगा जगदीश भाटी को लाइन नजर भी कर दिया।

Advertisement

वायरल वीडियो में सांप देखा जा सकता है कि किस तरीके से दरोगा जगदीश भाटी पेट लात घुसो से लगातार युवक के साथ मारपीट कर रहे हैं वहीं इस पूरे मामले पर इटावा एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि वीडियो वायरल होने की सूचना प्राप्त हुई जिसके आधार पर तत्काल प्रभाव से दरोगा जगदीश भाटी को लाइन हाजिर कर दिया गया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल सैफई क्षेत्राधिकार को दे दी गई है। अभी तक जांच में सामने आया है कि यह वीडियो करीबन 2 महीने पुराना है और जिस युवक के साथ मारपीट की जा रही है इसी के माता-पिता के द्वारा इसके खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत की गई थी जिस पर इस चौकी लाया गया था मामले की जांच पड़ताल लगातार जारी है और जो भी तथ्य निकाल कर सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई को अमल में लाया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular