इटावा। इटावा जनपद के वकेबर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली महेवा चौकी इंचार्ज जगदीश भाटी के द्वारा चौकी मिलकर एक युवक के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया किसका वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर किसी के द्वारा डाला गया और जब वीडियो वायरल हुआ तो वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए इटावा एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने पूरे मामले की जांच पड़ताल की कमान चकरनगर क्षेत्र अधिकारी को सौंप तो इसी के साथ-साथ उन्होंने दरोगा जगदीश भाटी को लाइन नजर भी कर दिया।
वायरल वीडियो में सांप देखा जा सकता है कि किस तरीके से दरोगा जगदीश भाटी पेट लात घुसो से लगातार युवक के साथ मारपीट कर रहे हैं वहीं इस पूरे मामले पर इटावा एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि वीडियो वायरल होने की सूचना प्राप्त हुई जिसके आधार पर तत्काल प्रभाव से दरोगा जगदीश भाटी को लाइन हाजिर कर दिया गया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल सैफई क्षेत्राधिकार को दे दी गई है। अभी तक जांच में सामने आया है कि यह वीडियो करीबन 2 महीने पुराना है और जिस युवक के साथ मारपीट की जा रही है इसी के माता-पिता के द्वारा इसके खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत की गई थी जिस पर इस चौकी लाया गया था मामले की जांच पड़ताल लगातार जारी है और जो भी तथ्य निकाल कर सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई को अमल में लाया जाएगा।