ब्रेकिंग न्यूज इटावा
ऊसराहार पुलिस ने 2 घंटे में खोए हुए बच्चे को किया सकुशल बरामद
खोए हुए बच्चे की सूचना पीआरवी 1629 को मिली थीं
सूचना मिलते ही पीआरवी 1629 पे तैनात आरक्षी सतेंद्र व चालक गजेंद्र बच्चे को खोजबीन करने में जुट गए
2 घंटे बाद सकुशल किया आशु पुत्र साहब सिंह को बरमाद कर लिया
वही थाना अध्यक्ष मंसूर अहमद ने पीआरबी पर तैनात आरक्षियों की प्रशंसा की
वही थाना अध्यक्ष मंसूर अहमद ने एएचटीयू थाना प्रभारी राकेश मिश्रा व बाल संरक्षण अधिकारी स्वर्ण गुप्ता को सूचना दी
वही मौके पर पहुंच कर बच्चे के पिता को बुला कर बच्चे को सुपुर्द किया
वही बच्चे को पाकर साहब सिंह ने ऊसराहार पुलिस की प्रशंसा की और धन्यवाद कहा