एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत का पुलिस ने किया खुलासा*
इटावा बीती रात एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत के बाद जनपद में हंगामा मच गया था,
ँ
पत्नी रेखा देवी, बेटी भव्या सोनी और काव्य सोनी समेत अपने बेटे अभीष्ट सोनी की हत्या कर सोशल मीडिया पर स्टेटस डाल कर घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए मुकेश वर्मा ने रेलवे लाइन से कटने का झूठा प्रयास भी किया था,
आरपीएफ पुलिस ने मुकेश वर्मा को रेलवे ट्रैक से गिरफ्तार कर थाना कोतवाली को सुपुर्द कर दिया था,
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि हत्या का मुख्य आरोपी परिवार का मुखिया मुकेश वर्मा ही था जिसने अपनी पत्नी और दो बेटियों समेत बेटे की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिए षड्यंत्र रचकर झूठी कहानी सुनाई थी,
हत्या आरोपी मुकेश वर्मा को गिरफ्तार कर धारा 103 (1) तहत जेल भेजा गया।