बेसिक शिक्षा परिषद के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय ब्लाक स्तरीय मिनी बॉल क्रीड़ा प्रतियोगिता के दूसरे दिन उच्च प्राथमिक(कम्पोजिट) विद्यालय जसवंतनगर के प्रांगण में
उद्घाटन गिरीश कुमार खण्ड शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिक स्तर की खो- खो व कबड्डी प्रतियोगिता के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।जिसमें न्याय पंचायत स्तर पर विजेता टीम के लगभग 300 नन्हे मुन्ने ख़िलाडियों ने अपनी प्रतिभा से तालियां बटोरी। सभी खेल प्रतियोगिता राजेश जादौन ब्लाक व्यायाम शिक्षक के दिशा निर्देशन में सफलता पूर्वक आयोजित हुई।
प्राथमिक स्तर कबड्डी बालक वर्ग में रोमांचक सेमीफाइल मैच में निलोई ने फ़ाइनल में जगह बनाई दूसरे पूल में सरायभूपत टीम ने फाइनल में प्रवेश किया।
बालिका वर्ग में कबड्डी में नगर क्षेत्र व सरायभूपत की बालिकाओं ने सेमीफाइनल मैच जीत फाइनल में जगह बनाई।
बालिका वर्ग खो खो में धरवार व धनुवाँ टीम ने फाइनल में जगह बनाई।
खो खो बालक वर्ग में सेमी फाइनल जीतकर निलोई व सरायभूपत ने फाइनल में प्रवेश किया।
कुश्ती बालिका वर्ग में पलक निलोई प्रथम डिम्पल सरायभूपत द्वितीय रही।बालक वर्ग में मनीष धनुवाँ बजेंद्र कुंजपुर उपेंद्र धरवार मयंक धरवार विजेता रहे।
निर्णायकों की भूमिका उमेश चन्द्र यादव, अमरपाल यादव, बलबीर सिंह,देवेंद्र कुमार, हरिओम,मनोज कुमार, रोहित यादव,निर्निमेष,अजीत कुमार, केशव,रामनरेंद्र ने निभाई। कार्यक्रम में समस्त जीतेन्द्र यादव विनोद यादव संजीव शाक्य नरेंद्र यादव धर्मवीर सूर्यप्रकाश हरी कुमार प्रेम सिंह फुरखान हरिमोहन राजपूत नितिन यादव अमरेश बाबू चन्द्रजीत ने अरबिंद कुमार प्रियंका सिंह राजकुमार सन्तोष व बीआरसी स्टाफ ने विशेष सहयोग प्रदान किया।