इटावा। इंडिया बुलियन एण्ड ज्वैलर्स एसोसिएशन के इमरजेंसी कमेटी के प्रदेश सह प्रभारी आकाशदीप जैन एवं जिला महामंत्री राजीव चन्देल ने सभी सर्राफा कारोबारियों के लिये एडवाइजरी जारी करते हुई कहा से आजकल बाजार में कुछ लड़के ग्राहक बनकर सोने चाँदी के आभूषण की खरीद करते हैं और बिल का भुगतान ऑनलाइन, डिजिटल कार्ड , एनएफसी आदि के द्रारा करते हैं उसके बाद दुकानदार के पास कार्ड के स्वामी का फोन आता की उनके एकाउंट से रुपये कट गये है वह अपने बैक से भुगतान को होल्ड करवा देता है जिससे दुकानदार का पेमेंट बैंक द्रारा रोक दिया जाता है और दुकानदार को चूना लग जाता है। ऐसी ही वाक्या एक सर्राफा व्यवसायी के साथ भी हुआ है जिसको लेकर वह साइबर क्राइम प्रभारी आर.बी.सिंह से उनके कार्यालय में मिले और उनको तहरीर देकर पूरी बात बताई तो उन्होंने बताया सर्राफा कारोबारी डिजिटल पेमेंट करने वाले ग्राहक का मोबाइल नम्बर, आधार कार्ड जरूर ले साथ ही मिलान कर ले कि वह वही व्यक्ति है जिसके नाम से डिजिटल पेमेन्ट किया है।
कैप्शन- साइबर क्राइम प्रभारी से वार्ता करते आकाशदीप जैन एवं राजीव चन्देल