इटावा सर्व समाज सामूहिक विवाह का समारोह किया गया इस योजना के तहत 10 जोड़ों का हुआ विवाह,जनपद के 10 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे, वैदिक मंत्रोच्चार के बीच नव विवाहितों ने लिए फेरे,सर्व समाज सामूहिक विवाह योजना से बेटियों को बाइक से लेकर कीमती सामान भी दिया गया नव विवाहित जोड़ों को दिये गये उपहार स्वरूप,
इटावा के सर्व समाज सामूहिक विवाह कराने बाले पदाधिकारियों ने हमारे इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरा प्रयास करेंगे जो गरीब परिवार के लोग है बो इस सर्व समाज सामूहिक विबाह में अपनी बेटियों की शादी कर सकते है आज 10 जोड़े परंपरागत तरीके से वैवाहिक बंधन में बंधे, इस मौके पर वरिष्ठ एवं समाज सेवियों द्वारा वर कन्याओं को आशीर्वाद भी दिया अन्य परिबार के भी लोग मौजूद रहे