पंजाव नेशनल बैक किसान प्रशिक्षण केन्द्र सैफई द्वारा सौर्दय प्रसाधन के प्रशिक्षण में मस्त दोपहर का भोजन भूली बेटियाँ-निदेशक विपिन यादव पंजाब नेशनल बैक किसान प्रशिक्षण केन्द्र सैफई

0
34

आज पंजाब नैशनल बैक किसान प्रशिक्षण केन्द्र सैफई पर निःशुल्क तीन दिवसीय सौन्दर्य प्रशाधन ( व्यूटी पार्लर) प्रशिक्षण के द्वितीय दिन में हेयर कटिंग , वेक्सिन, थेर्डिंग तथा बालों की देख रेख आदि का थ्योरी एवं प्रेक्टिकलि तरीकों से सफल प्रशिक्षण प्रशिक्षित प्रशिक्षिका श्रीमती श्रद्धा पटेल ( संचालिका – व्यूटी मंत्रा मेकओवर , पक्का तालाब , इटावा ) द्वारा दिया जा रहा है।

केन्द्र के निदेशक विपिन यादव ने बताया कि सौर्दय प्रसाधन के साथ साथ समय समय पर कृषि , रोजगार परक तथा विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षणों को हमारे केन्द्र में फ्री में प्रशिक्षण कर प्रमाण – पत्र भी दिये जाते है , सौर्दय प्रसाधन का प्रशिक्षण – श्रीमती श्रद्धा पटेल – कॉस्मेटोलॉजी , ट्रायलॉजी एवं इलैक्टोलॉजी (संचालिका – व्यूटी मंत्रा मेकओवर , पक्का तालाब , इटावा) द्वारा बड़ी सिद्धत के साथ सिखाया जा रहा है बेटियाँ भी मन लगाकर सीख रही है , दोपहर का भोजन को छोड़ सीखने में मस्त रही बेटियाँ

सौंदर्य प्रसाधन (व्यूटी पॉलर्र) का प्रशिक्षण श्रद्धा पटेल ( कॉस्मेटोलॉजी , ट्रायलॉजी एवं इलैक्टोलॉजी) व्यूटी मंत्रा मेकओवर , पक्का तालाब , इटावा ने सौर्दय प्रसाधन की जानकारी देते हुए कहां कि थ्योरी के साथ – साथ प्रेक्टिकली बनना होगा तभी प्रशिक्षण का पूरा लाभ ले सकेगी ।

सौन्दर्य प्रसाधन ( व्यूटी पार्लर) का द्वितीय दिन संकाय सदस्य – राजेश गुप्ता एवं उनकी टीम के अथक प्रयासों से सफल बनाया जा रहा है
मौके पर समाज सेवी – डा० हरीशंकर पटेल एवं देवराज वर्मा भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here