पीएनबी किसान प्रशिक्षण केन्द्र सैफई में प्रशिक्षका श्रद्धा पटेल द्वारा प्रशिक्षित बच्चों का सौर्दय प्रसाधन के प्रति बढ़ा मोह-निदेशक विपिन यादव पंजाब नेशनल बैक किसान प्रशिक्षण केन्द्र सैफई

0
55

सौर्दय प्रसाधन में सदैव ब्रांडेड कम्पनियों के प्रोडक्ट ही इस्तेमाल करें

  • श्रद्धा पटेल “प्रशिक्षका” व्यूटी पार्लर आज पंजाब नैशनल बैक किसान प्रशिक्षण केन्द्र सैफई पर निःशुल्क तीन दिवसीय सौन्दर्य प्रशाधन ( व्यूटी पार्लर) प्रशिक्षण के अतिंम दिन में ट्रीटमेन्ट वेस फेसियल तथ मेकअप करने की थ्योरी एवं प्रेक्टिकलि तरीकों से सफल प्रशिक्षण प्रशिक्षित प्रशिक्षिका श्रीमती श्रद्धा पटेल ( संचालिका – व्यूटी मंत्रा मेकओवर , पक्का तालाब , इटावा ) द्वारा दिया गया, मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित पीएनबी के निदेशक विपिन यादव , विशिष्ट अतिथि डा० हरीशंकर पटेल एवं प्रशिक्षका श्रीमती श्रद्धा पटेल ने सयुक्त रूप से श्री तिरूपति बालाजी महाविद्यालय एवं ग्रामीण प्रशिक्षण प्राप्त बच्चों को दिये प्रमाण-पत्र मुख्य अतिथि “विपिन यादव” निदेशक – पीएनबी किसान प्रशिक्षण केन्द्र ने प्रशिक्षण केन्द्र मे होने वाले प्रशिक्षणों की जानकारी देते हुए बच्चो को मोटीवेट किया तथा श्रीमती श्रद्धा पटेल – कॉस्मेटोलॉजी , ट्रायलॉजी एवं इलैक्टोलॉजी (संचालिका – व्यूटी मंत्रा मेकओवर , पक्का तालाब , इटावा) प्रशंसा करते हुए कहां सौदर्य प्रसाधन के प्रशिक्षण को पूरी तनमयता पूर्वक बच्चों को प्रशिक्षित किया बच्चे खुश दिखे तथा बच्चों का सौदर्य प्रसाधन की ओर मोह बढ़ा।
    डा० हरीशंकर पटेल विशिष्ट अतिथि ने पीएनबी किसान प्रशिक्षण केन्द्र तथा निदेशक विपिन यादव जी एवं उनके स्टाफ की तारीफ करते हुए कहां कि इस प्रशिक्षण केन्द्र से बच्चे फ्री प्रशिक्षण लेकर अपने पैरों में खड़े हो रहे है, यह जनपद इटावा के लिए गर्व की बात है।
    सौंदर्य प्रसाधन (व्यूटी पॉलर्र) का प्रशिक्षण श्रद्धा पटेल ( कॉस्मेटोलॉजी , ट्रायलॉजी एवं इलैक्टोलॉजी) संचालिका व्यूटी मंत्रा मेकओवर , पक्का तालाब , इटावा ने सौर्दय प्रसाधन में ट्रीटमेन्ट वेस फेसियल , मेकअप की प्रेक्टीकली एवं थ्योरी सहित जानकारी देते हुए बताया सौर्दय प्रसाधन में सदैव ब्रांडेड कम्पनियों के प्रोडक्ट ही इस्तेमाल करें साथ ही बच्चों से कहां कि कोई जरूरत या जानकारी चाहिए हो तो मुझसे फोन या मेरे पास आकर ले सकते है। सौन्दर्य प्रसाधन ( व्यूटी पार्लर) का अतिम दिन कार्यक्रम का सफल संचालन संकाय सदस्य – राजेश गुप्ता जी ने किया इस अवसर पर मलखान सिंह ,देवराज वर्मा एवं उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here