इटावा भारतीय जनता पार्टी प्रथम मंडल की कार्यशाला जिला चुनाव कार्यालय पर संपन्न हुई जिला चुनाव अधिकारी वीरेंद्र कुमार तिवारी ने मंडल कार्यालय को संबोधित करते हुए कहा कि बूथ समितियां का चुनाव 15 से 30 नवंबर के मध्य संपन्न होना है बूथ अध्यक्ष के लिए सक्रिय सदस्य को प्राथमिकता दी जाएगी बूथअध्यक्ष युवा होना अपेक्षित है एक परिवार का एक ही सदस्य बूथ अध्यक्ष बनेगा बूथ पदाधिकारी में महिलाओं को प्राथमिकता देनी है बूथ समिति गठन के बाद पन्ना प्रमुख बीते करने हैं बूथ की मतदाता सूची के अनुसार पन्ना प्रमुखों की संख्या 25 तक हो सकती हैबूथ समिति में एक अध्यक्ष और 11 सदस्यों का चुनाव होना 11 सदस्यों में एक सचिनमनोनीत करेंगे सर्वसम्मत से चुनाव कराने का प्रयास करें सर्व समिति न बनने पर बहुत तेज के लिए आवश्यक हो तो चुनाव कराया जाएगा प्रदेश की ओर से पूछ चुनाव की तिथियां 20 21 22 23 24 25 नवंबर रहेंगे नामांकन पत्रों की जांच के लिए आधा घंटा का समय रहेगा जांच पड़ताल की बात सर्वसम्मति एवं नाम वापसी के लिए आधा घंटा दिया जाएगा
बैठक में प्रमुख रूप से मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख बडपुरा गणेश राजपूत पूर्व जिला अध्यक्ष रामकुमार चौधरी पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रमेश राजपूत जिला सह चुनाव अधिकारी हरनाथ कुशवाहा मंडल चुनाव अधिकारी रामकुमार त्रिपाठी मंडल प्रभारी संजीव भदोरिया मंडल अध्यक्ष विवेक गुप्ता मंडल महामंत्री रोहित पटेल प्रशांत दीक्षित वरिष्ठ भाजपा नेता गजेंद्र मिश्रा आदि ने संबोधित किया बैठक में प्रमुख रूप से जितेंद्र भदोरिया पूर्व मंडल अध्यक्ष सुशांत दीक्षित राजेंद्र वर्मा सेक्टर चुनाव अधिकारी ओम रतन कश्यप सुप्रिया मिश्रा जितेंद्र जैन हैप्पी पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रभात दीक्षित अभिषेक मिश्रावासु चौधरी अक्षय बाजपेई आशीष चौहान आयुष राज जितेंद्र राजपूत शैलेंद्र सिंह राजावत अंकुल चौहान आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे