भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम त्रिलोकपुरा में बीती देर शाम करीब 7 बजे उस समय सनसनी फैल गई जब गांव निवासी 40 वर्षीय कृषक वेदप्रकाश पुत्र स्व०भारत सिंह के पैर में गोली लगने की खबर गांव में फैली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से घायल वेदप्रकाश को इलाज हेतु चिकित्सालय भिजवाया। जहां चिकित्सक ने प्रार्थमिक उपचार के बाद घायल वेदप्रकाश को जिलाचिकित्सालय को रैफर कर दिया।
गोली लगने से घायल हुए वेदप्रकाश के परिजनों ने जमीनी विवाद के चलते अपने ही परिजनों पर गोली मारने का आरोप लगाते हुए पुलिस को घटना के सम्बन्ध बताया कि मंगलवार की देर शाम वेदप्रकाश सरकारी विद्यालय के समीप खेत पर कृषि कार्य कर रहा था। इसी बीच कुछ नामजद परिजन आए और जान से मारने की नीयत फायरिंग करदी, जिसकी एक गोली उसके पैर में लग गई और गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन समेत ग्रामीण घटना स्थल पर दौड़ पड़े। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह ने बताया कि ग्राम त्रिलोकपुरा गोली कांड प्रथम जांच में संदिग्ध प्रतीत हुआ है। बावजूद पुलिस आरोपित लोगो की लोकेशन ट्रैश कर जांचकर रही है दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।