Homeप्रदेशसंदिग्ध:किसान के पैर में गोली लगने से मचा हड़कंप, गोली मारने का...

संदिग्ध:किसान के पैर में गोली लगने से मचा हड़कंप, गोली मारने का परिजनों पर लगाया गम्भीर आरोप, घायल को अस्पताल भेज पुलिस ने पड़ताल की शुरू

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम त्रिलोकपुरा में बीती देर शाम करीब 7 बजे उस समय सनसनी फैल गई जब गांव निवासी 40 वर्षीय कृषक वेदप्रकाश पुत्र स्व०भारत सिंह के पैर में गोली लगने की खबर गांव में फैली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से घायल वेदप्रकाश को इलाज हेतु चिकित्सालय भिजवाया। जहां चिकित्सक ने प्रार्थमिक उपचार के बाद घायल वेदप्रकाश को जिलाचिकित्सालय को रैफर कर दिया।

Advertisement

गोली लगने से घायल हुए वेदप्रकाश के परिजनों ने जमीनी विवाद के चलते अपने ही परिजनों पर गोली मारने का आरोप लगाते हुए पुलिस को घटना के सम्बन्ध बताया कि मंगलवार की देर शाम वेदप्रकाश सरकारी विद्यालय के समीप खेत पर कृषि कार्य कर रहा था। इसी बीच कुछ नामजद परिजन आए और जान से मारने की नीयत फायरिंग करदी, जिसकी एक गोली उसके पैर में लग गई और गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन समेत ग्रामीण घटना स्थल पर दौड़ पड़े। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह ने बताया कि ग्राम त्रिलोकपुरा गोली कांड प्रथम जांच में संदिग्ध प्रतीत हुआ है। बावजूद पुलिस आरोपित लोगो की लोकेशन ट्रैश कर जांचकर रही है दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular