बेसिक शिक्षा परिषद के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय ब्लाक स्तरीय मिनी बॉल क्रीड़ा प्रतियोगिता के तीसरे दिन डॉ राममनोहर लोहिया इंटर कॉलेज धनुवाँ जसवंतनगर के प्रांगण में
उद्घाटन समारोह में विनोद कुमार यादव प्रधानाचार्य गिरीश कुमार खण्ड शिक्षा अधिकारी मनोज धाकरे जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता गौरव पाठक प्रमिला पाठक जिला व्यायाम शिक्षक ने सँयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया। ततपश्चात प्राथमिक स्तर की खो- खो व कबड्डी प्रतियोगिता के खिलाड़ियों से अतिथियों ने परिचय प्राप्त कर उद्घाटन किया।
जिसमें खो खो कब्बडी के फाइनल मैच व एथलेटिक्स के लगभग 250 होनहर नन्हे मुन्ने ख़िलाडियों ने प्रतिभाग किया।
प्राथमिक स्तर 50 मीटर दौड़ बालक वर्ग में सोम मलाजनी प्रथम
बालिका वर्ग में इरम नगरक्षेत्र प्रथम रही 100 मीटर बालक वर्ग में उपेंद्र धरवार
बालिका वर्ग में इरम नगरक्षेत्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
200 मीटर में बालक वर्ग में उपेंद्र धरवार प्रथम
बालिका वर्ग में अंशिका निलोई ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
400 मीटर बालक वर्ग में अरुण धरवार
बालिका वर्ग में अंशिका निलोई ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
लम्बी कूद बालक वर्ग में
बालक वर्ग में नैतिक धरवार व बालिका वर्ग में लवी धनुवाँ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
जूनियर स्तर 100 मीटर बालक वर्ग में मनीष धनुवाँ व
बालिका वर्ग में कामिनी मलाजनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
200 मीटर बालक वर्ग में रिहान नगर क्षेत्र ने प्रथम स्थान बालिका वर्ग में मोहनी धरवार ने प्रथम स्थान पर रही।
400 मीटर बालक वर्ग में गोलू नगरक्षेत्र
बालिका वर्ग में उपासना धरवार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
गोला फेंक बालक वर्ग में अकरम धनुवाँ
बालिका वर्ग में शिवा सरायभूपत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
चक्का फेंक बालक वर्ग में अकरम धनुवाँ व
बालिका वर्ग में मोहनी धनुवाँ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लम्बी कूद बालिका वर्ग में संगम धरवार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्राथमिक स्तर कबड्डी बालक वर्ग में रोमांचक सेमीफाइल मैच में निलोई विजेता सरायभूपत ने उपविजेता होने का गौरव प्राप्त किया।
बालिका वर्ग में कबड्डी फाइनल में सरायभूपत विजेता व नगरक्षेत्र की टीम उपविजेता होने का गौरव होने का प्राप्त किया।
बालिका वर्ग खो खो में धरवार विजेता व धनुवाँ टीम उपविजेता बनी।
खो खो बालक वर्ग में सेमी फाइनल जीतकर निलोई विजेता धरवार टीम उपविजेता रही।
समापन अवसर पर डॉ राजेश कुमार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का निवास होता है उन्होंने बच्चों को अपने ब्लाक जिले व प्रदेश का नाम रोशन करने की शुभकामनाओं सहित विजेता उपविजेता बच्चों को पुरस्कृत किया।
निर्णायकों की भूमिका उमेश चन्द्र यादव, अमरपाल यादव,देवेंद्र कुमार, लालू यादव, हरिओम,मनोज कुमार, रोहित यादव,निर्निमेष,अजीत कुमार, केशव,रामनरेंद्र सुमित कुमार ने निभाई। लेखा विभाग में अरबिंद कुमार उदयवीर सिंह सुमित नारायण ने निभाई। संचालन बलबीर यादव ने किया।सभी खेल प्रतियोगिता राजेश जादौन ब्लाक व्यायाम शिक्षक के सफल दिशा निर्देशन में सम्पन्न हुई।
कार्यक्रम में समस्त शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी जितेंद्र यादव, विनोद यादव, जितेंद्र यादव, नरेंद्र यादव, अरशद हुसैन, धर्मवीर, आलोक चौहान, हरी कुमार, प्रेम सिंह, हरिमोहन राजपूत, मोहम्मद फुरखान, नितिन यादव, अमरेश बाबू, सूर्यप्रकाश, चन्द्रजीत सिंह व बीआरसी स्टाफ व विद्यालय स्टाफ ने विशेष सहयोग प्रदान किया।