इटावा- चाइल्ड हेल्पलाइन पर बाल विवाह की सूचना पहुंचने पर बाल संरक्षण अधिकारी की अगुवाई में पहुंची टीम ने ऊसराहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में नाबालिग बालिका की सगाई रूकवाई। होने वाले वर पक्ष के लोग मौका पाकर फरार हो गए। शुक्रवार को सांयकाल चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर पहुंची सूचना में बताया गया था कि ऊसराहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में नाबालिग बालिका की सगाई रस्म होनी है।
होने वाले वर पक्ष के लोग मैनपुरी जनपद के कुर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव से पहुंचे हुए थे तभी बाल संरक्षण अधिकारी सोहन गुप्ता,एएचटीयू प्रभारी दिवाकर व एसआई संजय कुमार व अन्य पुलिस बल उक्त गांव में मौके पर पहुंचे तब तक होने वाले वर पक्ष के लोग वहां गलियों से भागकर फरार हो गए। बालिका को रेस्क्यू कर अस्थाई संरक्षण हेतु वन स्टॉप सेंटर इटावा पहुंचाया गया। बालिका को देखने से उम्र करीब 13 साल की प्रतीत हो रही थी परिजनों ने उम्र के संबंध में कोई भी प्रमाण प्रस्तुत नहीं किया। बालिका को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जाएगा। चाइल्ड हेल्पलाइन जिले में लगातार सक्रिय है। 2 दिन पूर्व ही देवउठनी पर्व पर तीन बाल विवाह होने से रोके गए थे। चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की जिला कोऑर्डिनेटर कीर्ति गुप्ता ने बताया कि जनपद में कहीं भी बाल विवाह नहीं होने दिया जाएगा इस संबंध में जितनी भी सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं तत्काल प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।