Homeप्रदेशभरथना थाना क्षेत्र में युवती के साथ *दुष्कर्म* करने वाले एक अभियुक्त...

भरथना थाना क्षेत्र में युवती के साथ *दुष्कर्म* करने वाले एक अभियुक्त को भरथना पुलिस ने कांशीराम कालोनी से किया गिरफ्तार..

इटावा – भरथना थाना क्षेत्र में युवती से दुष्कर्म करने के आरोपी *राजा गोस्वामी उर्फ सुमित पुत्र बुतपाल गोस्वामी* निवासी ब्लॉक नंबर 13 काशीराम कॉलोनी भरथना को पुलिस ने शुक्रवार करीब 12:15 बजे काशीराम कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया।

थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार ने बताया कि युवती के साथ दुष्कर्म करने के मामले में एक अभियुक्त राजा गोस्वामी उर्फ सुमित को गिरफ्तार कर धारा 70 (1) और 96 BNSS के तहत करवाई की गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular