डा० हरीशंकर पटेल
ब्राण्ड एम्बेसडर – स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय)
- स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के सदस्यों , आम जनता एवं सफाई कर्मीयों की कार्यशाला स्वच्छ सर्वेक्षण – 2024 के तहत वार्ड नालापार , पुरविया टोला , इटावा में प्रोत्साहन समिति , कर्मचारियों एवं जन मानस को प्रमाण पत्र , बुके तथा थैले देकर पक्का तालाब , इटावा में सम्मानित किया कार्यशाला में मुख्य रूप से अध्यक्षता – समाज सेवी “डा० हरीशंकर पटेल” – अध्यक्ष- वातावरण प्रोत्साहन समिति / ब्राण्ड एम्बेसडर (नगरीय) ,
विशिष्ट अतिथि – सुनील कुमार – डीपीएम , विशिष्ट अतिथि – मुख्य खाद्य एवं सफाई निरीक्षक – राकेश कुमार ,
नथ्थी लाल कुशवाहा- खाद्य एवं सफाई निरीक्षक
एवं मुख्यवक्त के रूप में – इन्जी० राजेश कुमार वर्मा सेवा निवृत अधिशाषी अभियंता उपस्थित रहे। डाo हरीशंकर पटेल – अध्यक्ष- स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति / ब्राण्ड एम्बेसडर स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) ने स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के सदस्यों , पालिका के कर्मचारियों को तथा आम जनमानस को सम्मानित करते हुए प्रोत्साहित किया और कहां कि स्वच्छ सर्वेक्षण – 2024 को ध्यान में रखते हुए नालापार वार्ड को साफ – सुथरा रखने की जिम्मेदारी हम सबकी है।
स्वच्छता से सम्बन्धित समस्याओं के निस्तारण हेतु “स्वच्छता एप ” का प्रयोग करें।
यह शहर हम सबका है , इसकों सुन्दर बनाना भी हम सबकी जिम्मेदारी है। सुनील कुमार डीपीएम स्वच्छ भारत मिशन( नगरीय) ने स्वच्छ सर्वेक्षण – 2024 में नगर पालिका को नम्बर 1 में लाने के लिए स्वच्छता को केन्द्र बिन्दु में रखना होगा ,आम जन एवं सफाई कर्मियों से अनुरोध किया
अपने घरों , दुकानों व प्रतिष्ठानों का कूडा सड़कों , नालियों , प्लाटों व सार्वजनिक स्थानों पर ना फैलाएं तथा कूडे कों हरे , नीले , लाल तथा काले डास्टबीनों में एकत्र करें , जब सफाई कर्मी आये तभी सफाई कर्मी को भी आलग – अलग डस्टबीनों में दें।
इन्जी० राजेश कुमार वर्मा सेवानिवृत अधिशाषी अभियंता ने पर्यावरण ,जल संरक्षण एवं स्वच्छता जैसे गभ्मीर विषयों पर जोर देते हुए कहाँ कि जल है तो जीवन है
आपने पॉलिथिन हटाओ , थैले का चलन बढाओं तथा एक पेड़ माँ के नाम जरूर लगाओं। नालापार वार्ड के प्रतिष्ठित एवं स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के सम्मानित जन एवं पलिका के कर्मचारी गणों को में मुख्यतः – इन्जी० राजेश कुमार वर्मा , डा० अनिल शंकर , श्रीमती कबिता वर्मा , कु० आस्था पटेल , नेहा पटेल ,
प्रधानाध्यपक -अनिल राजपूत , प्रधानाध्यक – अशोक राजपूत , प्रधानाध्यापक -अशोक यादव , अध्यापक – संजीव शाक्य , अध्यापक – संजीव राजपूत तथा नगर पालिका परिषद , इटावा के वार्ड नालापार के सफाई नायक- नरेश एवं नाला गेंग के सफाई नायक – रजनीश राठौर सहित सभी कर्मचारियों को स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने पर प्रमाण-पत्र एवं गुलदस्ता देकर पक्का तालाब , विक्टोरिया मैमोरियल हॉल के पास सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में
मुख्य रूप से सफाई नायक – नरेश , अंशुल , आसिफ का सराहनीय योगदान रहा।