तहसील भरथना में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन,समस्याओं के समाधान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी-अपर जिलाधिकारी

0
50

भरथना : कस्वे के स्थानीय तहसील सभागार में अपरजिलाधिकारी अभिनवरंजन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में तहसील दिवस सम्पन्न हुआ जिसमे 40 शिकायती प्रार्थना पत्र आये जिनमे से मात्र एक का मौके पर निस्तारण हो सका. भैसाई गाँव के देवेन्द्र सिंह ने गाँव के ही नामजद द्वारा 7 वर्षीय पुत्री के साथ गला दबाकर मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज कराने के सम्बन्ध में, लहरोई गाँव के जीतेन्द्र कुमार के गाँव के चार नामजदों द्वारा 15 नवम्बर शाम 7 बजे शराब पीकर गाली गलौज कर मारपीट करने, खितौरा, राकेश कुमार सहित आठ शिकायतकर्ताओं ने आम रस्ते पर दबंगई के बल पर अवैध कब्ज़ा कर रास्ता रोके जाने से खुलवाये जाने का

0-0x0-0-0#

, नगर पालिका परिषद् अध्यक्ष अजय यादव गुल्लू ने नगर पालिका की सीमा के अंतर्गत निर्माणाधीन इटावा भरथना बिधूना मार्ग NH- 234 का निर्माण शीघ्र कराये जाने के सम्बन्ध में, हथ्नौली की रामा देवी ने पट्टे वाली भूमि की पैमाइश कर कब्जा हटवाये जाने, पाली खुर्द गाँव के 95 वर्षीय किसान निर्बल सिंह ने भूमि की सही पैमाइश के सम्बन्ध में, अधिवक्ता हरीश चन्द्र पाण्डेय ने थरी से चढ़रौआ मार्ग पर ग्यारह हजार की विधुत लाइन के पोल बदलाये जाने के सम्बन्ध में, कस्वा के मोहल्ला गिरधारीपुरा के आयुष शुक्ला ने जर्जर पुलिया ठीक कराये जाने के सम्बन्ध में, अनीता सिंह ने अतिक्रमण हटाए जाने के संबंध में, राजागंज के सुबोध यादव ने सीह्पुर गाँव के सहखातेदार द्वारा मेड तोड़ दिए जाने के सम्बन्ध में, नगला भूरे निवासी राम स्वरुप ने चकरोड के सीमांकन कराये जाने के बाद मनरेगा से बनबाए जाने के सम्बन्ध में,

पूर्व सभासद निहालुद्दीन ने पुलिस चौकी के पास लगी हाई मास्ट लाईट ठीक कराने व नाला निर्माण कराने के सम्बन्ध में, इसी गाँव के संजीव कुमार के द्वारा साम्हों के जवाहर नवोदय विद्यालय की सड़क के गद्दे भरवाए जाने के साथ साथ कुल 40 प्रार्थना पत्र आये जिनमे से एक का मौके पर निस्तारण करने के बाद शेष शिकायतों को सम्बंधित अधिकारीयों को देते हुए उन्हें जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए. समाधान दिवस में अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह, उप जिलाधिकारी भरथना सुशांत श्रीवास्तव, तहसीलदार राजकुमार सिंह, नायब तहसीलदार भरथना मनीष द्विवेदी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक अमित दीक्षित, एसडीओ लव कुमार सहित समस्त प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here