इटावा : जनपद में बीते रविवार की सुबह अचानक सांस में तकलीफ होने पर तबियत खराब होने के कारण जेल में बंद बन्दी सुरेश पुत्र गौरीशंकर आयु 72 वर्ष निवासी मौ० मदार दरवाजा थाना कोत० औरेया की जेल में उपचार के दौरान मौत हो गयी. चिकित्सक के द्वारा उपचार दिया गया परन्तु दिये गये उपचार से अपेक्षित लाभ न मिलने के कारण जीवन रक्षार्थ आवश्यक उपचार हेतु 9:05 बजे जिला चिकित्सालय, इटावा भेजा गया जहाँ पर बन्दी के आवश्यक जॉच एवं उपचार के उपरान्त बन्दी को आगामी जाँच व उपचार के लिये तत्काल सैफई मेडिकल कालेज, सैफई (इटावा) ले जाने हेतु सन्दर्भित कर दिया गया। बन्दी को वहीं से तत्काल सैफई मेडिकल कालेज भेज दिया गया, सैफई मेडिकल कॉलेज पहुँचने पर चिकित्सकों के द्वारा परीक्षण किये जाने उपरान्त बन्दी सुरेश पुत्र गौरीशंकर को 9:50 बजे मृत घोषित कर दिया गया। जिसकी सूचना कारागार को दूरभाष पर गेटकीपर को बन्दी के साथ गये फार्मासिस्ट श्री मनोज के द्वारा दी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बन्दी बीते 28 अक्टूबर से जिला जेल अस्पताल में भर्ती था जिसकी बीते रविवार की सुबह उपचार के दौरान मौत हो गयी है. बन्दी की मृत्यु की सूचना से उसके परिजनों को भी दूरभाष द्वारा सूचित कर दिया गया तथा नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।