इटावा माता सावित्रीबाई फुले सेवा समिति द्वारा नेशनल प्रेस डें पर पत्रकार रामकुमार राजपूत जी का शोल उड़ाकर फूल मालाओं से स्वागत किया गया वही जिंतेंद्र सिंह सभासद ने बताया पत्रकार एक समाज का आईना होता है जो अपनी कलम से न्याय प्रिय होकर कार्य करता है नेशनल प्रेस डें की शुरुआत 16 नवंबर 1966 को हुई थी, इस दिन प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया का गठन हुआ था. नेशनल प्रेस डे पर उन पत्रकारों और मीडिया संस्थाओं को सम्मानित किया जाता है, जिन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया हो इस मौके पर माता सावित्रीबाई फुले सेवा समिति वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सभी सदस्य जिंतेंद्र सिंह कुशवाह सभासद.अजय कुमार कुशवाह.जय प्रकाश कुशवाह.भारत सिंह कुशवाह.रामबाबू कुशवाह आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।