चैयरमैन श्रीमती फूलन देवी के निधन पर आदर्श स्कूल इकदिल में शोक सभा कर श्रंद्दाजलि दी गयी

0
42

इकदिल. आदर्श प्राथमिक विद्यालय मोहल्ला कायस्थान इकदिल में नगर पंचायत इकदिल की चैयरमैन श्रीमती फूलन देवी ( पत्नी स्व.आशाराम गोयल पूर्व चैयरमैन) के निधन पर शोक सभा आयोजित की गयी जिसमें दो मिनट का मौन रखकर बच्चों व विद्यालय स्टाफ ने शोक श्रंद्दाजलि दी l प्रधानाचार्य डॉ. सुशील सम्राट ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि श्रीमती फूलन देवी सरल स्वभाव की मिलनसार व मृदुभाषी महिला थीं l शोक सभा में उप प्रधानाचार्या ऋचा तिवारी, सुमन चौहान, स्वेच्छा राजपूत, दामिनी शुक्ला, सुशीला देवी, प्रियंका यादव, प्रियांशी, शिवानी राजपूत, अंजली शाक्य, अलफ़िशा, अंकिता राजपूत, प्रियंका भदौरिया, दीप्ति, आँचल गुप्ता, छाया राजपूत आदि मौजूद रहे l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here