इटावा।बकेवर कस्बा के एक गेस्ट हाउस मे उस समय एक बेहद दुखद घटना सामने आई । सुबह की भोर दुल्हन बनी बेटी की चाची माँ और चाचा बेटी का कन्यादान रस्म करने चले। तो इस समय अचानक बेटी की चाची माँ पैर पुजाई के लोटा पर गिर पड़ी। जिससे वह घायल हो गयी। बेटी की शादी में कोई खलल न पड़े इसके चलते उन्हें अनन-फनन में अस्पताल लेकर इटावा भागे। लेकिन रास्ते में दम तोड़ दिया।
गेस्ट हाउस से सुबह दुल्हन बनी बेटी की डोली विदा कर दी गई बेटी के विदाई के बाद चाची मां के शव को अंतिम संस्कार के लिए घर लेकर पहुंचे।परिजनो कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुल्हन बनी बेटी के मामा मामी शिव रतन सिंह और शारदा देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि बकेवर थाना कस्बा के औरैया रोड पर एक गेस्ट हाउस में छिवरौली निवासी भांजी सुनीता की 18 नम्बर की शादी गेस्ट हाउस में थी मंगलवार की सुबह की भोर दुल्हन बेटी सुनीता की चाची कमला देवी और चाचा शिवनारायण की बड़ी तमन्ना थी कि बेटी का कन्यादान रस्म करके दामाद के साथ विदा करेंगे।
रितौर इकदिल मे शादी तय हुई थी सोमवार की रात बारात आई। बारात का स्वागत हुआ शादी की सभी रस में अदा की जा रही थी लेकिन मंगलवार की सुबह की भोर दुल्हन बेटी की चाची कमला देवी बेटी का कन्यादान रस्म के समय अचानक वह पैर पुजारी के लोटा पर गर्दन के भर गिर गयी। जिससे वह मूर्छित हो गयी। परिजन कस्बा मे एक निजी अस्पताल ले गये।
गंभीर हालत होने के चलते इटावा अस्पताल के लिए भेजा। दुल्हन बेटी का कन्यादान रस्म और बेटी को डोली में बैठ कर विदा करने से पहले ही अस्पताल ले जाते ही रास्ते में दम तोड़ दी।
गमगीन माहौल के बीच परिवार के लोगों ने बगैर बेटी को सूचना दिए ही डोली बिदा कर दी।परिजन शव को लेकर घर पहुंचे परिजनों में कोहरा मच गया।
गेस्ट हाउस से पहले दुल्हन बेटी की डोली बिदा की गयी। और उसके बाद चाची की घर अर्थी पहुंची। गांव में मातम छा गया। जब वही बकेवर थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा से उक्त संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि फिलहाल कोई जानकारी इस संबंध में नहीं मिली है। ना ही कोई शिकायत की गयी।