भरथना : भारतीय मानक ब्यूरो, नोएडा शाखा के निर्देशन में बीते सोमवार को आयोजित औद्योगिक यात्रा के अंतर्गत होली प्वांइट एकेडमी भरथना , इटावा के BIS क्लब के छात्रों द्वारा थ्री पिन लीड के निर्माण में सहभागिता की गई।
यात्रा में भारतीय मानक ब्यूरो, नोएडा शाखा से रिसोर्स पर्सन एम0 के0 सिंह एवं सोनी यादव ने उपस्थित होकर छात्र ̸ छात्राओं को थ्री पिन लीड के बनने और उसके विभिन्न प्रयोगों के विषय में अवगत कराया, वहाँ सम्बन्धित मौजूद कर्मचारियों ने प्रत्यक्ष रूप से कई उपकरणों के विषय में भी जानकारी प्रदान की, जैसे – स्ट्रिपिंग एवं कटिंग मशीन, पिन बेल्डिंग मशीन, मोल्डिंग मशीन व वोल्टेज मशीन इत्यादि। औद्योगिक यात्रा का समन्वय संस्था के BIS क्लब के नोडल अधिकारी प्रवक्ता प्रमोद दुबे द्वारा स्थापित किया गया। यात्रा में संस्था के निदेशक डा0 प्रदीप चन्द्र पाण्डेय, प्रधानाचार्य डा0 आर0 के0 पाण्डेय एवं सहायक के रूप में प्रवक्ता रीना शर्मा जी का विशेष सहयोग रहा। यह औद्योगिक यात्रा अनुशासन पूर्वक, ज्ञानपूर्ण व सफलतापूर्ण सम्पन्न हुई।
फोटो – टीम के साथ खड़े छात्र छात्राएं