Homeप्रदेशबाइक फिसलने से चालक घायल:हालत गंभीर

बाइक फिसलने से चालक घायल:हालत गंभीर

भरथना,इटावा- भरथना कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पाली रोड पर एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई जिसमें बाइक चालक पर गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे पुलिस और राहगीरों के सहयोग से इलाज के लिए भरथना सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ग्राम सीहपुरा भरथना निवासी रवि 26 वर्ष पुत्र लालजी बाइक पर सवार होकर ग्राम पाली अपने निजी कार्य के लिए जा रहा था। रास्ते में सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से बचने के लिए उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर फिसल गई जिससे वह गंभीर घायल हो गया राहगीरों ने पुलिस और एम्बुलेंस कि मदद से सरकारी अस्पताल भर्ती कराया जहां से डॉक्टरों ने प्रथम उपचार के बाद हालत गंभीर बताते हुए सैफई पीजीआई के लिए रैफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही घायल के परिजनों में हड़कम्प मच गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular