सूखी रोटी खायेगें बच्चों को खूब पढ़ायेंगे।
- श्रद्धा पटेल – कॉस्मेटोलॉजी , ट्रायलॉजी एवं इलैक्टोलॉजी
पढ़ा लिखा बेटा एक घर में उजाला करता है , लेकिन बेटियॉ दो घरों को रोशन करती है।
– डॉ हरीशंकर पटेल
अखिल भारतीय समाज उत्थान न्यास के संरक्षक आदरणीय वी० के० कुशवाहा जी (आईआरएस) सेवा निवृत – “डीजे” कस्टम एवं एक्साइज , भारत सरकार / विश्व बैक सलहाकार की पूज्यनीय माता जी एवं समिति की संरक्षिका कमला देवी जी कुशवाह जी की पुण्य स्मृति में व्यूटी मंत्रा मेकओवर , पक्का तालाब , इटावा की संचालिका श्रीमती श्रद्धा पटेल के नेतृत्व में मिशन शक्ति अभियान में सर्वप्रथम स्व० कमला देवी कुशवाह जी के चित्र पर मार्ल्यपर्ण एवं पुष्पांजली कर मिशन शक्ति का शुभारभ्म पक्का तालाब , इटावा में किया गया , उसके बाद बेटियों को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए , भोजन तथा शिक्षा समग्री भी बेटियों को प्रदान की।
श्रद्धा पटेल “संचालिका” व्यूटी मंत्रा मेकओवर , पक्का तालाब , इटावा ने बच्चों कों शिक्षा जगत के फायदे गिनाते हुए कहां कि
में पार्लर चलाती हूँ लेकिन पार्लर की नवीनतम जानकारियों के लिए समय – समय पर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षकों से प्रशिक्षण लेने के लिए देश के कौने कौने तक जाती हूँ शिक्षा पाने के लिए विदेश जाने को भी तैयार हूँ ।शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा वही दहाडेगा
श्रद्धा पटेल – कॉस्मेटोलॉजी , ट्रायलॉजी एवं इलैक्टोलॉजी ने बेटियों के माता – पिता से अनुरोध करते हुए कहां कि सूखी रोटी खायेगें बच्चों को खूब पढ़ायेंगे।
डॉ हरीशंकर पटेल “समाज सेवी” ने बेटियों के मनोबल को बढ़ाते हुए कहां कि पढ़ा लिखा बेटा एक घर में उजाला करता है , लेकिन बेटियॉ दो घरों को रोशन करती है।
*श्रुति पटेल* ने *मिशन शक्ति* के तहत वीमैन पॉवर लाइन - 1090 , महिला हैल्प लाइन न० 181, पुलिस सहायता न०-112 , चाइल्ड हैल्प लाइन न०- 1090 के प्रयोग के विषय में जानकारी दी
शुभी पटेल ने बेटियों को साइबर क्राइम से बचने के उपयों की जानकारियाँ तथा फेंक न्यूज से बचने को कहाँ।
मिशन शक्ति अभियान को सफल बनाने में एड़ी से चोटी तक तेजस पटेल , उमेश , कुसुम आदि का योगदान रहा।