इटावा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल इटावा के जिला अध्यक्ष संतोष चौहान ने पुलिस लाइन सभागार में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक में व्यापारियों की समस्याओं को लेकर चर्चा की जिला अध्यक्ष संतोष चौहान ने बैठक में कहा कि
1- बकेवर के व्यापारी एवं जिला संगठन मंत्री बलवीर यादव के साथ बकेवर कस्बा इंचार्ज हाकिम सिंह और सिपाही कुलदीप सिंह आए दिन दुकान से मिठाई वगैरह खाने का सामान ले जाते हैं रुपए मांगने पर गाली गलौज एवं अभद्रता करते हैं इन पर विभागीय कार्रवाई की जाए
2- वैदपुरा में विगत दिवस हुए अग्निकांड से पीड़ित व्यापारी सोनी यादव विश्वनाथ यादव प्रमोद राजपूत के साथ वैदपुरा थाना सहित फायर ब्रिगेड के कर्मचारी सुविधा शुल्क की मांग कर रहे हैं इन पर भी विभागीय कार्रवाई की जाए
3 – रोडवेज आर एम को लिखित शिकायत देने के बाद भी रोडवेज की बसें सड़क पर जाम लगा रही है बसें बस अड्डे पर ही खड़ी हो
4- कंपनी बाग में शौचालय में पानी साफ सफाई नालों में टोटी की व्यवस्था नहीं हैं उसे सही कराया जाए
5- पक्का बाग पुल से लेकर पक्का बाग तिराहे तक भयंकर जाम रहता है नाला महीनों से बन रहा है काम पूरा कराया जाए ताकि जाम की स्थिति खत्म हो
6- जनपद के सभी थानो में प्रतिमाह व्यापारियों की बैठक सुनिश्चित हो ।
7 – काजी पेट्रोल पंप के सामने खड़े हो रहे ऑटो जिससे जाम की स्थिति बनी रहती है इन ऑटो को हटावाया जाए
बैठक में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान जिला वरिष्ठ महामंत्री हरि गोपाल शुक्ला महिला जिला अध्यक्ष सुनीता कुशवाहा शैलेश जैन अभिषेक दीक्षित भरथना प्रदीप कनौजिया रमेश जैन विनोद यादव पवन यादव वैभव मिश्रा बसरेहर सतीश यादव वैदपुरा प्रमोद राजपूत विश्वनाथ यादव अवधेश कुमार दुबे विनोद सिंह हनुमंतपुरा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।