HomeUncategorizedपॉलिथिन हटाओं - थैला अपनाओं , पॅलास्टिक हटाओ - बीमारी भगाओं.डोर टू...

पॉलिथिन हटाओं – थैला अपनाओं , पॅलास्टिक हटाओ – बीमारी भगाओं.डोर टू डोर फ्री थैला वितरण कर पॉलीथिन के दुष्प्रभावों के प्रति किया सजग

  • इटावा।डॉ० हरीशंकर पटेल केंद्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशन में नगर पालिका परिषद इटावा के सहयोग से स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर पालिका परिषद इटावा की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति गुप्ता एवं अधिशासी अधिकारी विनय मणि त्रिपाठी जी की देखरेख में तथा स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय)के ब्रांड एंबेसडर डॉक्टर हरिशंकर पटेल के नेतृत्व में पॉलीथिन हटाओं – थैला अपनाओं तथा पॉलिथीन हटाओ – बीमारी भगाओ का सन्देश लेकर स्वच्छ वातावरण समिति के सदस्यों के साथ डोर टू डोर थैला वितरण कर पॉलीथिन के दुष्प्रभावों के प्रति सजग करते हुए स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में नगर पालिका परिषद , इटावा को प्रदेश में प्रथम स्थान दिलाने के लिए कमर कसी।

  • स मौके पर स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के पदाधिकारीगण डॉ० हरीशंकर पटेल , -इन्जी० राजेश कुमार वर्मा , प्रधानाध्यापक – अशोक राजपूत , प्रधानाध्यापक – अशोक यादव ,
    प्रधानाध्यापक – अनिल राजपूत ,
    अध्यापक – संजीव शाक्य , अध्यापक – संजीव राजपूत , डा० अनिल शंकर ,श्रीमती – मनोरमा वर्मा , श्रीमती – कबिता वर्मा आदि ने ठेले वालो एवं राहगीरों तथा मन्दिर के बहार बैठे जरूरतमदों को फ्री में थैलों का वितरण किया।
RELATED ARTICLES

Most Popular