,
इटावा /जसवंतनगर: कस्बा क्षेत्र के अंतर्गत गांव नगला छंद में खेत पर एक अज्ञात युवक का शव पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया घटना पर पहुंची पुलिस टीम और फोरेंसिक टीम साक्ष्य एकत्रित कर जांच में जुट गई तथा अभी तक शव का शिनाख्त नहीं हो पाई है।घटना का विवरण गुरुवार की तड़के सुबह की बताई गई है करीब छः बजे अजय चौहान अपना ट्रैक्टर लेकर राजकुमार भदौरिया का खेत जोतने के लिए पहुंचे तो खेत की मेड के किनारे सरसों के खेत में एक अज्ञात युवक आकर शव पड़ा देखा ।
जिसकी जानकारी गांव वालों को मिली तो आस पास गांव क्षेत्र के लोग भारी संख्या में मौजूद हो गए तथा स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही घटना स्थल पर क्षेत्राधिकारी नागेंद्र चौबे क्राइम इंस्पेक्टर रमेश चंद्र में फोर्स के शव की शिनाख्त के लिए पहुंच गए तथा एसपी सिटी इटावा अभय नाथ त्रिपाठी घटना स्थल पर जायजा लेने पहुंचे लेकिन शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है फॉरेंसिक टीम ने शव के पास से मिले साक्ष्यों को एकत्रित कर लैब के लिए भेज दिया। पुलिस ने शव सील कर पोस्टमॉडम भेज दिया।