बकेवर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में नवागंतुक थाना प्रभारी भूपेन्द्र सिंह राठी ने, बकेवर थाना का चार्ज संभालते ही कस्बा के प्रमुख मार्गों पर पैदल गस्त कर लिया सुरक्षा व्यवस्था कानून व्यवस्था का जायजा।
नवागंतुक थाना प्रभारी भूपेन्द्र सिंह राठी ने कस्बा बकेवर के प्रमुख मार्गों पर पैदल गस्त कर कानून व्यवस्था का जायजा लिया साथ ही व्यापारियों तथा आम जनमानस से संवाद स्थापित कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा भी दिलाया। वहीं संदिग्ध व्यक्ति वाहनों की चैकिंग भी की गयी। इस दौरान कस्बा इंचार्ज हाकिम सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स पैदल गस्त के दौरान उपस्थित रहा।
ब्रजेश पोरवाल सब एडीटर दूत-समाचार