भरथना: थाना समाधान दिवस भरथना थाना परिसर में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ. जिसमे आठ शिकायती प्रार्थना पत्र आये. मौके पर एक भी शिकायती प्रार्थना पत्र का समाधान नहीं हो सका. राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर भेजा गया. उपजिलाधिकारी सुशांत श्रीवास्तव की मौजूदगी में समसपुर गाँव के नरेश बाबु ने अपनी भूमि की पैमाइश कराने, सरैया सिन्हुआ गाँव की प्रीती ने अपनी ही जमीन पर विपक्षी द्वारा कब्जा कर लेने, जारपुरा गाँव के नागेश कुमार ने अपनी कृषि भूमि पर विपक्षी द्वारा अवैध कब्जा करने, बहारपुरा गाँव के जीतू कुमार ने अपने मकान का दरवाजा विपक्षी द्वारा चकरोड की तरफ ना रखने देने, नगला इकघरा गाँव के सिपाहीराम ने अपनी भूमि पर विपक्षी द्वारा फसल बो देने, नगला जयलाल भोली गाँव की केशा देवी ने विपक्षी द्वारा मकान पर अवैध कब्जा कर लेने, मंडी रोड भरथना की रहने वाली सुमन कुमारी ने विपक्षी द्वारा उनके प्लाट पर ईंटें डाल देने साम्हों गाँव की प्रियंका ने विपक्षी द्वारा उनकी भूमि पर अवैध कब्जा कर लेने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया लेकिन किसी भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका. समाधान दिवस में थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह, निरीक्षक अरिमर्दन सिंह, एसएसआई जय सिंह, उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र, सोमेश कुमार, चौकी प्रभारी समसुल हसन व राजस्व निरीक्षक तथा लेखपाल मौजूद रहे.
फोटो – थाना परिसर में फरियादियों को समस्या सुनते हुए अधिकारीगण
*ब्रजेश पपोरवाल सब एडीटर दूत-समाचार*