Homeप्रदेशरसोइया का बेटा फांसी के फंदे पर झूला, अपने रुपए मांगने दबंगों...

रसोइया का बेटा फांसी के फंदे पर झूला, अपने रुपए मांगने दबंगों ने पीटा कायली में बेटा फांसी पर झूला

भरथना,इटावा- भरथना कोतवाली ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम नगला असावर मौजा नगरिया यादवान में बीती शनिवार की दोपहर ढाई बजे के बाद रसोइया पूनम चौहान के परिजनों में उस समय कोहराम मच गया,जब अपने उधारी के रुपए मांगने गए बेटे शिवम उर्फ जीत चौहान 18 बर्ष पुत्र धर्मेंद्र सिंह चौहान को नामजद दबंग युवकों ने रुपए देने की बजाय उसे जमकर पीट दिया। बेटे की पिटाई की खबर मिलते ही विद्यालय में मध्यान भोजन मिड-डे बना रही रसोइया पूनम दौड़कर घटना स्थल पहुंचती इससे पूर्व मारपीट का शिकार उसका बेटा शिवम उर्फ जीत चौहान कायली के कारण घर से रस्सी लेकर घर से कुछ ही दूरी पर अपने खेत की ओर चला गया,और यहां खेतों के मेढ़ पर खड़े एक शीशम के पेड़ पर फंदा लगाकर फांसी पर झूल गया।

मृतक का फाइल फ़ोटो

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।घटना के सम्बन्ध में मृतक की मां रसोइया पूनम चौहान ने बताया कि गांव के ही एक नामजद युवक पर उनके बेटे के एक हजार रुपए चाहिए थे,उनका बेटा जब रुपए मांगने गया तो नामजद ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके बेटे की जमकर पिटाई की जिसकी कायली के चलते उनका बेटा पेड़ में फंदा डाल कर फांसी पर झूल गया। घटना संबंध में पुलिस जांच पड़ताल में लगी हुई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular