24 नवम्बर 2024 को शांभवी महामुद्रा ट्रस्ट (रजि) की कार्यकारिणी की बैठक संस्था के संरक्षक श्री राधा कृष्ण गर्ग जी की अध्यक्षता में संस्था के कार्यालय सी 517 सेक्टर 19, नोएडा में सम्पन्न हुई इस बैठक में निर्णय लिया गया कि संस्था की छठी स्थापना दिवस को धूम धाम से मनाया जाए सभी से विचार विमर्श और सहमति के बाद छठी स्थापना दिवस को 15 दिसंबर 2024 को मनाने का निर्णय लिया गया इस बैठक में संस्था के संरक्षक राधा कृष्ण गर्ग, अध्यक्ष सुधीर चंद पोरवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोहतास गोयल, संगठन महासचिव मनोज गुप्ता एवं मयंक पोरवाल, सचिव नवीन पोरवाल, शैलेंद्र पोरवाल, मनोज गोयल, राहुल भाटिया ,धर्मवीर बंसल, सुरेंद्र गर्ग उपस्थित रहे।
मीडिया से बात करते हुए शांभवी महामुद्रा ट्रस्ट अध्यक्ष सुधीर चंद्र पोरवाल ने बताया की
15 दिसंबर 2024 का कार्यक्रम निम्न प्रकार रहेगा
कार्यक्रम स्थल कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 19 नोएडा सांस्कृतिक कार्यक्रम 11:30 बजे से 2.30 बजे तक दोपहर का भोजन 2.30 बजे से
ब्रजेश पोरवाल सब एडीटर दूत-समाचार