इटावा- जनपद इटावा में राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों को शिक्षण-प्रशिक्षण देने हेतु समग्र शिक्षा अभियान समेकित शिक्षा के अन्तर्गत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डाॅ राजेश कुमार के निर्देशन में जिला समन्वयक समेकित शिक्षा0अर्चना सिन्हा और सभी स्पेशल एजूकेटर्स के द्वारा टी0एल0एम0 मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ डाॅ. राजेश कुमार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, राजकुमार यादव सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी, इटावा के द्वारा माॅ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और फीता काट कर किया गया। डाॅ राजेश कुमार एवं राजकुमार यादव सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी द्वारा दिव्यांग बच्चों के शिक्षण-प्रशिक्षण हेतु स्पेशल एजूकेटर्स के द्वारा तैयार एवं क्रय किये शिक्षण अधिगम सामग्रियों के विषय में जानकारी ली गयी,
जिसमें दृष्टिबाधित दिव्यांग बच्चों के शिक्षण पद्धति ब्रेल लिपि की जानकारी लेते हुए बताया गया कि बच्चें किस प्रकार अनाज छूकर पहचान करते है, ब्रेल लिपि में पुस्तकें फर्राटे से पढते है, अबेकस,टेलर फ्रेम,स्टाईलस, ब्रेल पेपर, माॅडल को टच कर जानवर आदि की पहचान करना बताया गया। कार्यक्रम में उपस्थित ज्ञानेन्द्र सिंह डीसी प्रशिक्षण, मनोज धाकरे डीसी सामुदायिक, हरेन्द्र डीसी निर्माण, लव सौरभ डीसी ईएमआईएस,संजीव चतुर्वेदी एसआरजी, रामजनम सिंह एसआरजी के द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए प्रयोग होने वाले शिक्षण सामग्रियों को देखकर सराहना की गयी। सभी स्पेशल एजूकेटर्स के द्वारा टी0एल0एम0 मेला में दिव्यांग बालक/बालिकाओं की आवश्यकता व रूचि के अनुरूप कक्षावार एवं विषयवार सरल, स्पष्ट तथा पाठ्यक्रम आधारित सस्ते, आकर्षक एवं स्वनिर्मित टी0एल0एम0 को तैयार किया गया। सभी स्पेशल एजूकेटर्स विद्यालय भ्रमण के समय दिव्यांग बच्चें के शिक्षण-प्रशिक्षण में शिक्षण अधिगम सामग्री का प्रयोग अधिकतम रूप से करेंगे। स्पेशल एजूकेटर्स (एच0आई0) द्वारा माडल्स पिक्टोरियल चार्टस, शरीर के अंग, आकृतियाँ, खेल व पहेली चार्ट, फलैश कार्डस, विभिन्न मानचित्र, कठपुतली, वर्णमाला, फलैनल बोर्ड, कोलाज व फ्लिप चार्ट आदि को निर्मित किया गया। स्पेशल एजूकेटर्स (वी0आई0) द्वारा माडल्स, चित्र, टेक्टाइल मानचित्र, टेक्टाइल ग्राफ, माडल्स, फ्लैनेल बोर्ड, त्रियामी माडल, स्पर्शी ग्लोब को निर्मित किया गया। इसी प्रकार स्पेशल एजूकेटर्स (आई0डी0) द्वारा फ्लैश कार्डस, बटनिंग, अनबटनिंग किट, पेग बोर्ड, अल्फाबेट/नम्बर पजल्स आदि सामग्री को निर्मित/क्रय की गयी। कार्यक्रम के अन्त में जिला समन्वयक समेकित शिक्षा अर्चना सिन्हा द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि टीएलएम के प्रयोग से बच्चों के शिक्षा का स्तर बढेगे और बच्चेे विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करते हुए शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़े सकेगेे। कार्यक्रम आयोजन में स्पेशल एजूकेटर्स प्रहलाद कुमार, अनिल कुमार, अवधेश कुमार, जितेन्द्र मौर्य, सच्चिदानन्द पाण्डेय, रामकुमार यादव, साधना मिश्रा, सत्य नारायण प्रसाद, अनिमेश कुमार, अवधेश कुमार, अतुल कुमार, अवधेश सिंह, यशवन्त सिंह, नीलेश कुमार, सनेश कुमार, राजेश कुमार, साधना, आकृति गौर, अम्बिका गौर, दिलीप सिंह का विशेष सहयोग रहा।
ब्रजेश पोरवाल सब एडीटर दूत-समाचार