HomeUncategorizedपुलिस के हत्थे चढ़ा टप्पेबाज, हुआ गिरफ्तार

पुलिस के हत्थे चढ़ा टप्पेबाज, हुआ गिरफ्तार

भरथना : कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम उमरसेडा के समीप मुखबिर की सूचना पर एक टप्पेबाज को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किया गया टप्पेबाज लोगों से लिफ्ट मांगकर उनकी मोटरसाइकिल पर बैठकर जेब काटा करता था. भरथना कोतवाली में दर्ज एक अभियोग के सम्बन्ध में भरथना पुलिस लगातार चोर की तलाश में थी. तभी बीते सोमवार की दोपहर लगभग 1 बजे ग्राम उमरसेडा नहर पुल के पास से टप्पेबाज को गिरफ्तार कर लिया गया.

उमरसेडा नहर से ऊसराहार की तरफ पुल से पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम भोला उर्फ भोलू पुत्र रामनिवास निवासी विष्णुपुरा थाना बाह जनपद आगरा उम्र करीब 25 वर्ष बताया, जिसकी जमा तलाशी से पहने पेन्ट की दाहिनी जेब से 1050 रूपये नगद बरामद हुए. बीते 23 अक्टूबर को भर्थना के पास एक अधेड आदमी की रेकी की थी वह आदमी मोटर साइकिल से था जब हम लोगो को भरोसा हो गया कि उस व्यक्ति के पास में रूपये है तो हम लोगों ने उसर्की जेव काट कर 40000/ रुपये चुरा लिये थे और भरथना में ऐजेन्सी के पास मोटरसाइकिल से उतर गया था और हमलोग उसे अपनी मोटर साइकिल पर बैठकर वहाँ से भाग आये थे बाद में हम लोगो ने आपस में रूपये बाट लिये थे और जो रूपये अभी मेरे पास से बरामद हुये है. वह चोरी के ही रूपए है.

भरथना पुलिस ने उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर मा० न्यायालय भेजा है. गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसआई ब्रजनन्दन, तथा हे कांस्टेबल गजेन्द्र सिंह शामिल रहे.

ब्रजेश पोरवाल सब एडीटर दूत-समाचार

RELATED ARTICLES

Most Popular