इटावा ताइक्वांडो के खिलाड़ी प्रियदर्शन शाक्य हरियाणा में आयोजित होने वाली 38 वीं सबजूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। यह प्रतियोगिता ताऊ देवीलाल इनडोर स्टेडियम पंचकूला (हरियाणा) में दिनांक 29/11/2024 से 1/12/2024 तक आयोजित होगी। इटावा ताइक्वांडो के महासचिव हिमांशु यादव ने बताया की प्रियदर्शन ने उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 27 किलोग्राम भार के अंतर्गत स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश की सूची में अपना नाम अंकित किया था। कोषाध्यक्ष और प्रशिक्षिका नबीला ने बताया प्रियदर्शन बेहद प्रतिभावान खिलाड़ी है तथा अपने पहले ही प्रयास में राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने में सफलता अर्जित की है। अब वह अपनी प्रतिभा की चमक राष्ट्रीय स्तर पर बिखेरने को तैयार है।
प्रियदर्शन स्पर्धा में भाग लेने के लिए प्रशिक्षक श्याम जी सक्सेना के साथ रवाना हुए। इस अवसर पर इटावा ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष इंजीनियर हरिकिशोर तिवारी, विधिक सलाहकार डी.डी. मिश्रा, सहसचिव हरिगोविंद सिंह, प्रशिक्षक श्याम जी सक्सेना तथा जिला मीडिया प्रभारी तरुण रंजन गुप्ता ने खिलाड़ी को अनेकानेक शुभकामनाएं देकर उसका उत्साहवर्धन किया।
ब्रजेश पोरवाल सब एडीटर दूत-समाचार