इन्डियन रेडक्रॉस सोसायटी , इटावा एवं विश्व हिन्दू परिषद के सयुक्त तत्वाधान में अवनीश राय जिलाधिकारी/ अध्यक्ष – इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी , इटावा एवं गीता राम – मुख्य चिकित्सा अधिकारी / उपाध्यक्ष-इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी , इटावा के सयुक्त निर्देशन में डॉक्टर विनोद शर्मा – चिकित्सा अधीक्षक – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र , उदी के सहयोग से इन्डियन रेडक्रॉस सोसाइटी इटावा के चेयरमैन – डॉ०केके सक्सेना एवं सचिव – डॉ० हरीशंकर पटेल की देख रेख में सुदूर ग्रामीण बीहड़ी अचल में निःशुल्क वृहद चिकित्सा शिविर एवं निःशुल्क दवाओं का वितरण
अखण्ड प्रकाश सिद्ध पीठ आश्रम , विकास खण्ड , बढ़पुरा , इटावा में आयोजित किया गया।
इस शिविर में दो सैकडा से अधिक मरीजों ने स्वास्थ लाभ प्राप्त किया खाश तौर से महिलाओं ने बढ़ – चढ़ करके भी स्वास्थ लाभ प्राप्त किया।
रेडक्रॉस सोसायटी , इटावा के चेयरमैन डॉ०केके सक्सेना एवं सचिव -डॉ० हरीशंकर पटेल ने सयुक्त रूप से बताया कि मोतियाबिन्दु के 11 मरीज चिन्हित किये गये इन मरीजो का ऑपरेशन अन्धता निवारण समिति के सहयोग से श्री बाला जी धमार्थ नेत्र चिकित्सालय केन्द्र में किये जायेगें।
डॉ० सीमा जादौन , डॉ० अभिषेक अवस्थी , डॉ० अरूण सिंह जादौन , डॉ० सुरजीत रमन ने मरीजों को देखा।
कार्यक्रम में विशेष रूप से सहयोग देने में विश्व हिन्दू परिषद ,इटावा के जिला मंत्री भानू प्रताप सिंह राजावत , सुनील सिंह चौहान ” विधान सभा .प्रभारी” – ताखा , तथा इन्जी० राजेश वर्मा सेवानिवृत अधशाषी अभियंता ,
कार्यक्रम को सफल बनाने में आश्रम के महंत – स्वामी सदानंद , दैवेन्द्र भदौरिया – प्रधान . गाती , राजेन्द्र सिंह, रघुराज सिंह , अरविन्द सिंह तोमर आदि का सरहानीय योगदान रहा।
ब्रजेश पोरवाल सब एडीटर दूत-समाचार