Homeप्रदेशड्रोन कैमरे की नजर से पुलिस ने की पेट्रोलिंग

ड्रोन कैमरे की नजर से पुलिस ने की पेट्रोलिंग

जसवंतनगर,इटावा- जसवंतनगर थाना पुलिस ने गुरुवार को पैदल गश्त और फ्लैग मार्च किया। घनी आबादी वाले इलाकों में ड्रोन कैमरे से छतों की निगरानी की। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना प्रभारी राम सहाय सिंह द्वारा थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार,चौराहों व संवेदनशील एवं मिश्रित आबादी वाले इलाकों में गश्त की और ड्रोन कैमरों से सतर्क निगरानी रखी जा रही है। निगरानी के दौरान सर्तक दृष्टि रखी। इस दौरान पुलिस ने लोगों से वार्ता की गई तथा अपील की कि किसी भीतरह की अफवाह पर ध्यान न दे। इस दौरान सीओ नागेन्द्र चौबे ने बताया है कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर क्षेत्र में ड्रोन कैमरे के जरिए नगर के संवेदनशील इलाकों,भीड़भाड़ वाले स्थानों और प्रमुख बाजारों की निगरानी की गई।

Advertisement

इसके अलावा पुलिस द्वारा लगातार पेट्रोलिग की जा रही है। किसी के बहकावे में आकर कोई ऐसा कृत्य ना करे,जिससे क्षेत्र में अमन चैन सांप्रदायिक सौहार्द प्रभावित हो। इसी क्रम में क्षेत्र की ‘सोशल मीडिया सैल’ को एक्टिव किया गया है जिसके द्वारा सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचना और अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियो पर लगातार सतर्क दृष्टि रखी जा रही है तथा किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular