ऊसराहार,इटावा- ऊसराहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भरतिया स्थित श्मशान घाट के निकट एक पेड़ पर फांसी के फंदे पर युवक का शव झूलता मिलने की खबर से क्षेत्र में में सनसनी फैल गई। पेड़ पर शव झूलता मिलने की सूचना पर घटना स्थल पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया है।भरतिया गांव के कुछ ग्रामीण बुधवार की शाम करीब 5 बजे गौवंशों से खेतों की रखवाली करने पहुंचे इसी बीच गांव के श्मशान घाट के निकट घनी झाड़ियों में खडे एक सहजन के पेड़ पर एक युवक का शव फांसी के फंदे पर झूलता देखा,जिसकी सूचना ग्राम प्रधान नरेंद्र सिंह द्वारा भरतिया कोठी पुलिस चौकी को दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए जांच पड़ताल की जिसमें पुलिस को मृतक के शव की तलाशी में उसकी जेब से मिले आधार कार्ड व फोन से उसकी शिनाख्त जनपद मैनपुरी में थाना किशनी क्षेत्र में गांव नगला प्रीतम के 23 वर्षीय नारायण सिंह के रुप में हुई है। पुलिस ने फोन से युवक के परिजनों को घटना की सूचना देकर, फारेंसिक टीम को बुलाया टीम ने घटना स्थल से आवश्यक नमूने एकत्रित किए गए हैं। घटनास्थल से चार सौ मीटर दूर ग्राम पुरैला बदरिया पूठ मार्ग पर मृतक युवक की बाइक खड़ी मिली। मृतक के भाई जयसिंह पुत्र नारायण सिंहने फोन पर बताया कि उसका मृतक छोटा भाई प्रीतम पंजाब में नौकरी करता है। वह घटना स्थल पर कैसे और क्यों पहुंचा उन्हें अभी कोई जानकारी नहीं है। पुलिस ने आवश्यक जांच पड़ताल कर मृतक के शव को पेड़ से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। थाना प्रभारी मंसूर अहमद ने बताया कि सूचना पर शव को पोस्टमार्टम को भेजा गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का पता चलेगा,तहरीर मिलने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी।