इटावा, जनपद के प्रतिष्ठित विद्यालय सुदिति ग्लोबल अकैडमी में आज इटावा सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम मुख्य अतिथि डॉक्टर आनंद सिटी कोऑर्डिनेटर ,विशिष्ट अतिथि श्री अभिषेक सक्सेना रजिस्ट्रार सहोदया से ऑब्जर्वर श्री जे.पी. सिंह प्रधानाचार्य ए.पी.एस.स्कूल , अवलेंद्र सिंह प्रधानाचार्य डिवाइन लाइट स्कूल, वेदपाठी तिवारी प्रधानाचार्य एरिस्टोटल वर्ल्ड स्कूल एवं कार्यक्रम संयोजक श्री कमल कुमार प्रधानाचार्य सुदिति ग्लोबल अकैडमी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलन कर किया , तत्पश्चात् विद्यालय के संगीत अध्यापक मृदुल शर्मा के निर्देशन में छात्रों ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य कमल कुमार ने मुख्य अतिथि डॉ आनंद सिटी कोऑर्डिनेटर एवं विशिष्ट अतिथि अभिषेक सक्सेना रजिस्ट्रार सहोदया ,जे.पी. सिंह ऑब्जर्वर क्रिकेट टूर्नामेंट, अवलेंद्र सिंह प्रधानाचार्य डिवाइन लाइट स्कूल, वेदपाठी तिवारी प्रधानाचार्य एरिस्टोटल वर्ल्ड स्कूल,का अंग वस्त्र पहनाकर एवं पुष्प भेंटकर स्वागत किया। तथा प्रधानाचार्य जी ने अपने स्वागत उद्बोधन में जनपद से आए विभिन्न विद्यालयों की टीम एवं उनके कोच का अभिवादन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल आपसी प्रेम और सौहार्द का प्रतीक है इसे बहुत ही स्वच्छ एवं आपसी मेल से खेलना चाहिए उन्होंने बताया कि सभी मैचों का निर्णय बहुत ही निष्पक्ष होगा तथा हमारे बाहर से आए एम्पायर द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ0 आनंद सिटी कॉर्डिनेटर ने कहा कि सहोदया का मतलब आपसी मेल व सहयोग से उदित होना है। उन्होंने बताया कि आप सभी अलग-अलग उंगलियों के मेल से बनी मुट्ठी के समान हो। उन्होंने सभी खिलाड़ी छात्रों को अपना आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी। तत्पश्चात् उन्होने सभी टीमों से परिचय प्राप्त किया और पहले मैच का टॉस उछाल कर आरंभ किया। टॉस एस.एस. मेमोरियल सैफई ने जीता लेकिन उन्हें पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया तथा बल्लेबाजी पुलिस मॉडर्न पब्लिक स्कूल की टीम ने इस मैच में पुलिस मॉडर्न पब्लिक स्कूल की टीम ने 10 ओवर में 97 रन बनाकर एस.एस. मेमोरियल सैफई को 6 रनों से हराया। दूसरा मैच डिवाइन लाइट स्कूल एवं एरिस्टोटल वर्ल्ड स्कूल के बीच खेला गया जिसमें डिवाइन लाइट ने पहले बल्लेबाजी कर 134 रन बनाए और 42 रन से एरिस्टोटल वर्ल्ड स्कूल को हराया। तीसरा मैच नारायना कॉलेज साइंस एंड आर्ट्स एवं सेवन हिल्स स्कूल के बीच खेला गया जिसमें नारायण कॉलेज ने 118 रन का लक्ष्य रखा और सेवन हिल्स स्कूल को 38 रनों से हराया। चौथा मैच संत विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल एवं होली प्वाइंट भरथना के बीच खेला गया जिसमें होली प्वाइंट ने पहले बल्लेबाजी कर 85 रनों का लक्ष्य रखा । संत विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल की टीम ने 86 रन व दो विकेट से होली पॉइंट को हराया।
अन्य विद्यालयों से आए खिलाड़ी छात्रों एवं सुदिति ग्लोबल एकेडमी के छात्रों ने सभी खिलाड़ियों का तालियां बजाकर उत्साह वर्धन किया एवं सभी रोचक मैचों का आनंद लिया।
ये सभी मैच ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री ओ.पी. सिंह, टीम मैनेजर अजय कुशवाहा एवं एम्पायर कानपुर से पधारे रिहान जी, पीटीआई कंचन मिश्रा एवं पीटीआई अरुण कुमार यादव के निर्देशन में खेले गए। कार्यक्रम का कुशल संचालन विद्यालय के शिक्षक नारायण हरि चौधरी द्वारा किया गया ।
ब्रजेश पोरवाल सब एडीटर दूत-समाचार