शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु चप्पे चप्पे पर रहा पुलिस का पहरा

0
45

Etawah/भरथना: कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भरथना कस्वे के चप्पे चप्पे पर पुलिस का पहरा दिखाई पड़ा. कस्बे में जुमे की नमाज के दौरान किसी भी तरह से शांति व्यवस्था न बिगड़ने पाए जिसको लेकर पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी से काम करता हुआ नजर आया. । बीते शुक्रवार को भरथना में जुमा की नमाज के दौरान शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु भरथना पुलिस के अलावा अतिरिक्त पुलिस बल भी भरथना पहुंचा। जहां जवानों की टुकड़ियां बनाकर उन्हें नगर के मुख्य स्थानों पर तैनात किया गया. कस्बे में पुलिस प्रशासन द्वारा कानून व्यवस्था व शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु भरथना पुलिस के कड़े इंतजामात देखने को मिले।

Advertisement

पुलिस के जवानों की अलग अलग टुकड़ियां बनाकर उन्हें कस्बे के मुख्य मार्गों समेत कस्बे के प्रमुख चौराहों पर भी तैनात किया गया। भरथना पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान तथा थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह के निर्देशन में कस्बा चौकी प्रभारी समसुल हसन ने कस्बे की जामा मस्जिद तथा सराय मस्जिद में पहुंचकर लोगों से शान्ति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की तथा नगर की जनता व स्थानीय दुकानदारों से वार्ता कर उन्हे सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया।

शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु चप्पे चप्पे पर रहा पुलिस का पहरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here