HomeUncategorizedआगामी 10 दिसम्बर को बिधूना में होगा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन,बिधूना कवि...

आगामी 10 दिसम्बर को बिधूना में होगा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन,बिधूना कवि सम्मेलन में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कवि बहाएँगें काव्य की धारा

दिन में श्रद्धांजलि व सम्मान समारोह और रात्रि में भव्य कवि सम्मेलन।


बिधूना औरैया। (उत्तर प्रदेश)
स्वतंत्रता संग्राम के महान सेनानी
व बिधूना विधानसभा क्षेत्र से पांच बार के विधायक रहे स्व० गजेन्द्र सिंह (मंत्री जी) की 22वीं पुण्यतिथि आगामी दिनांक 10 दिसम्बर 2024 दिन मंगलवार को श्री गजेन्द्र सिंह स्मृति न्यास द्वारा श्री गजेन्द्र सिंह पब्लिक इंटर कालेज बिधूना में एक दिवसीय समारोह का आयोजन किया जा रहा है।

जिसमें अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है। पूरे कार्यक्रम समारोह की आयोजक मंजू सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य औरैया व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विभाग भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश की प्रदेश सह संयोजक ने स्मृति समारोह व अखिल भारतीय कवि सम्मेलन की जानकारी देते हुए बताया है कि आगामी दिनांक 10 दिसंबर 2024 दिन मंगलवार को जनपद औरैया के समस्त भाजपा पदाधिकारी गण व जनपद और प्रदेश की जनता से स्मृति समारोह व कवि सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम को भव्य और दिव्य बनाए जाने की अपील की है। मंजू सिंह ने यह भी बताया है कि आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में देश व प्रदेश के राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कवियों में से चुनिंदा 09 कवि राजस्थान के अलवर से वीर व ओज के कवि विनीत चौहान, उत्तर प्रदेश के जनपद इटावा से वीर व ओज के कवि डॉ कमलेश शर्मा, जनपद औरैया की धरती से वीर व ओज के कवि अजय शुक्ला (अंजाम), उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से वीर व ओज के कवि अभय सिंह (निर्भीक), उत्तर के जनपद बाराबंकी से श्रृंगार रस के कवि प्रियांशु गजेन्द्र, नैनीताल की धरती से श्रृंगार रस की कवित्रीय गौरी मिश्रा, वाराणसी की धरती से हास्य कवि अनिल चौबे, धौलपुर से हास्य कवि रामबाबू सिकरवार और उत्तर प्रदेश के फीरोजाबाद से हास्य कवि लटूरी लट्ठ को आमंत्रित किया गया है। जो कि सभी अपनी-अपनी कविताओं के माध्यम से काव्य की धारा बहाएगी। वरिष्ठ पत्रकार दैनिक भास्कर शिव प्रताप सिंह सेंगर, भारतीय जनता पार्टी मंडल महामंत्री रविन्द्र सिंह सेंगर, करन श्रीवास्तव मंजू सिंह भक्त, नवोदित “साहित्य रत्न” से सम्मानित युवा कवि विपिन गुप्ता (रिंकू कंचौसी), करणी सेना जिला महामंत्री जनपद औरैया देवेन्द्र सिंह गौर (रिंकू), अनमोल गुप्ता व आदि।

ब्रजेश पोरवाल सब एडीटर दूत-समाचार

RELATED ARTICLES

Most Popular