HomeUncategorizedज्यादा हीमोग्लोबिन भी हार्ट के लिए खतरा-अर्जुन सिंह - व्लड बैंक प्रभारी...

ज्यादा हीमोग्लोबिन भी हार्ट के लिए खतरा-अर्जुन सिंह – व्लड बैंक प्रभारी जिला अस्पताल इटावा

रक्तदान करना इस खतरे का हल बन सकता है

इटावा।इण्डियन रेडक्रॉस सोसाइटी ‘ इटावा द्वारा शिवम् सिंह पुत्र श्री रामदास , निवासी – अजीत नगर का रक्तदान कराने के लिए व्लड बैक जिला अस्पताल , इटावा पहुँचे तो प्रारम्भिक हीमोग्लोबिन जॉच में ब्लड – 19.7 निकला जो पॉलीसिथेमिया बीमारी का सकेत है इसमें व्लड गाढ़ा हो जाता है जिससे व्लड के थक्का बनने के अधिक चाँस होते है यही हार्ट अटैक का कारण बन सकता है उक्त जानकारी डा० केके सक्सेना ” चेयर मैन ” इन्डियन रेडक्रॉस सोसायटी , इटावा ने दी।
डा० हरीशंकर पटेल “सचिव” इडियन रेडक्रॉस सोसायटी , इटावा रक्त दान – महादान के तहत शिवम सिंह से बात की तो पता लगा कि वह पहली बार डाक्टर की सलाह से व्लड देना चाह रहे थे , व्लड बैक इटावा के प्रभारी, अर्जुन सिंह की देख रेख में रक्त निकाला गया।

अर्जून सिंह व्लड बैक प्रभारी ने बताया कि रक्त दान करते रहते तो शायद यह समस्या ना होती , रक्तदान करना इर खतरे का हल बन सकता है

ब्रजेश पोरवाल सब एडीटर दूत-समाचार

RELATED ARTICLES

Most Popular