भरथना : कस्बे के अंतर्गत शिव शक्ति अखाड़ा की सशस्त्र सन्यासी पद यात्रा ने नगर भ्रमण किया. जिसमे सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ शामिल हुई. पद यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए कस्बे के मिडिल स्कूल में पहुंची. इस दौरान दो दर्जन से अधिक सशस्त्र सन्यासी शामिल हुए. उक्त यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजामात देखने को मिले।
पद यात्रा रविवार की दोपहर 1 बजे कस्बे के राजागंज स्थित नायरा पैट्रोल पम्प से प्रारम्भ हुई. जिसके बाद कस्बे के राजागंज मोतीगंज, तिलक रोड, दानसहाय मंदिर, मंडी रोड, बालूगंज होते हुए पद यात्रा मिडिल स्कूल में पहुंची. जहां यात्रा को विराम दिया गया. इस दौरान शिव शक्ति अखाड़ा तथा सशस्त्र सन्यासी पद यात्रा के प्रमुख सन्यासी मधुराम समेत उनके दो दर्जन से अधिक सन्यासी तथा सैकड़ों की संख्या में हिन्दू अनुयायी शामिल रहे.
बातचीत के दौरान शिव शक्ति अखाड़ा के प्रमुख सन्यासी मधुराम ने बताया कि शिव शक्ति अखाड़ा द्वारा सशस्त्र सन्यासियों की पद यात्रा का नगर भ्रमण कार्यक्रम है. जिसमे हम लोग शस्त्र लेकर समाज को जागरुक करेंगे. हिन्दू समाज एकजुट, साहसी बने. साथ ही उन्होंने बताया कि यह ढाई वर्ष की यात्रा है. जिसमे 20 जिलों में दो सौ ब्लॉक में तथा छः हजार गाँव में यह यात्रा भ्रमण करेगी. जिसमे चालीस हजार धर्म योद्धा खड़े किये जाएगे. इसके बाद सशस्त्र सन्यासी पद यात्रा बकेवर के महेवा ब्लॉक पहुंचेगी.।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक बृजेंद्र शुक्ला, डॉ आर एन दुबे, देवेंद्र पोरवाल, कपिल पोरवाल, सुनील त्रिपाठी, पंकज दुबे, चंदन दुबे, कृष्ण हरि दुबे छोटू, शिव कुमार, कृश, अनुज तिवारी, श्याम जी, ओम प्रताप सिंह बंटू गौर, त्रिलोकी पोरवाल, गौरव गुप्ता, पवन दुबे, शरद अवस्थी, नेक्स पोरवाल, प्रेम वर्मा, सीटू गुप्ता, विपिन पोरवाल, सौरभ दुबे, डॉ.अनीता सिंह, अनुराधा जाटव, हरिओम दुबे, सुरेंद्र गुप्ता, अनिल दिक्षित, नीलू पांडे, अन्नू दीक्षित, उमेश गुप्ता, अभिषेक दिक्षित, अभिनव दीक्षित आदि सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।
ब्रजेश पोरवाल सब एडीटर दूत-समाचार